राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: केकड़ी में तेज अंधड़ के साथ बारिश, शहर के निचले इलाकों में भरा पानी

अजमेर के केकड़ी क्षेत्र सहित आस पास के इलाकों में शुक्रवार शाम तेज अंधड़ के साथ बारिश का दौर चला. जिससे गर्मी और उमस से परेशान लोगों को काफी राहत मिली. वहीं बारिश के कारण शहर की सड़कों और निचले इलाकों में पानी भर गया.

केकड़ी में बारिश, अजमेर न्यूज, rain in ajmer, Heavy rain in kekri
केकड़ी में तेज अंधड़ के साथ बारिश

By

Published : Jul 3, 2020, 11:22 PM IST

केकड़ी (अजमेर).जिले के केकड़ी क्षेत्र सहित आस-पास के गांवों में शुक्रवार को शाम को अचानक तेज अंधड़ के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ. बारिश के बाद ताममान में गिरावट आई और गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली. वहीं तेज बारिश के कारण शहर की सड़कों पर और गलियों में पानी भर गया. तेज बारिश के चलते शहर के निचले इलाकों में घुटनों तक पानी बह निकला.

बता दें कि, क्षेत्र में दोपहर तक तेज गर्मी का दौर रहा. लोग उमस से परेशान रहें. लेकिन शाम को अचानक आसमान में काले बादल छा गए जो कि थोड़ी देर में तेज अंधड़ के साथ बारिश में तब्दील हो गए. तेज अंधड़ के साथ करीब एक घंटे तक कभी धीमी तो कभी तेज बारिश का दौर जारी रहा. तेज बारिश के चलते सड़कों पर पानी बह निकला. मानसून की पहली तेज बारिश के बाद लोगों को पिछले दिनों से पड़ रही तेज गर्मी और उमस से निजात मिली है.

ये पढ़ें:नहीं है कोरोना का खौफ!...अकेला ही करता है शवों का अंतिम संस्कार

बता दें कि, केकड़ी के समीपवर्ती ग्राम मोलकिया में तेज अंधड़ से लोहे के चद्दर उड़ कर करीब दो सौ मीटर दूर जा गिरी. गनिमत रही की घटना के समय मौके पर कोई मौजूद नहीं था. इस कारण कोई कोई जनहानि नहीं हुई. तेज अंधड़ के चलते क्षेत्र के कई अन्य गांवों में भी टीन-छप्पर उड़ने की खबरें आई हैं. तेज अंधड़ के चलते कई गांवों में नुकसान भी हुआ है. वहीं शहर के निचले इलाकों में पानी भर जाने के कारण भी कई लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

किसानों के खिले चेहरे

तेज बारिश के बाद इलाके के कई गांवों में खेतों में नमी आ गई है. इससे किसानों के लिए खरीफ की फसल बोने में सहायता मिलेगी. वहीं जिन किसानों ने फसल बो लिया है, उनकी फसलों को भी इस बारिश का अच्छा फायदा मिलेगा. ऐसे में किसानों के चेहरे पर मुस्कान छा गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details