केकड़ी (अजमेर).जिले के केकड़ी क्षेत्र सहित आस-पास के गांवों में शुक्रवार को शाम को अचानक तेज अंधड़ के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ. बारिश के बाद ताममान में गिरावट आई और गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली. वहीं तेज बारिश के कारण शहर की सड़कों पर और गलियों में पानी भर गया. तेज बारिश के चलते शहर के निचले इलाकों में घुटनों तक पानी बह निकला.
बता दें कि, क्षेत्र में दोपहर तक तेज गर्मी का दौर रहा. लोग उमस से परेशान रहें. लेकिन शाम को अचानक आसमान में काले बादल छा गए जो कि थोड़ी देर में तेज अंधड़ के साथ बारिश में तब्दील हो गए. तेज अंधड़ के साथ करीब एक घंटे तक कभी धीमी तो कभी तेज बारिश का दौर जारी रहा. तेज बारिश के चलते सड़कों पर पानी बह निकला. मानसून की पहली तेज बारिश के बाद लोगों को पिछले दिनों से पड़ रही तेज गर्मी और उमस से निजात मिली है.
ये पढ़ें:नहीं है कोरोना का खौफ!...अकेला ही करता है शवों का अंतिम संस्कार