अजमेर.नवरात्रि में शक्ति स्वरूपा माता की आराधना की जाती है. पौराणिक मान्यताओं के चलते माता के भक्त नवरात्रा के 9 दिन व्रत या उपवास करते हैं. आयुर्वेद के अनुसार उपवास करना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है. लेकिन उपवास करने के लिए व्यक्ति की निश्चित उम्र और अच्छा स्वास्थ्य भी होना चाहिए. वरना उपवास में भूखा रहना शरीर पर विपरीत प्रभाव डालने लगता है. जानिए आयुर्वेद विभाग में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ बीएल मिश्रा से उपवास में क्या करें और क्या ना करें...
संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल में आयुर्वेद चिकित्सा विभाग में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ बीएल मिश्रा बताते हैं कि शारदीय नवरात्र शुरू होने के साथ ही तापमान में भी कमी आने लगती है. यानी सर्दियों का सूचक शारदीय नवरात्रा है. डॉ मिश्रा ने बताया कि इस मौसम में मानव शरीर में वायु का प्रकोप बढ़ जाता है. इसके प्रभाव से शरीर में खुसकी आना, जोड़ों में दर्द रहना, सिर दर्द होना, तंद्रा आना, मन का चंचल होना (अस्थिरता) आदि लक्षण प्रतीत होने लगते हैं. ऐसे में उपवास करने वाले लोगों को आवश्यक है कि वह उपवास में पौष्टिक आहार जरूर लें.
पढ़ें:Nirjala Ekadashi 2022 : दो दिन मनाई जा रही निर्जला एकादशी...जानिये कब रखा जाएगा व्रत
इस उम्र में करें उपवास: डॉ मिश्रा ने बताया कि 35 से 55 वर्ष की आयु के बीच के महिला और पुरुषों को उपवास करना अच्छा माना जाता है. खासकर इस उम्र में मोटे लोगों के लिए उपवास करना लाभदायक है. वायु प्रकोप और भूखे रहने से उनके शरीर की चर्बी घटती है. उन्होंने बताया कि बच्चों, युवाओं और वृद्धजन को उपवास नहीं करना चाहिए. उन्होंने बताया कि बच्चों और युवाओं में जठार अग्नि प्रबल होती है. ऐसे में भूखे रहने पर उनमें उदर संबंधी रोग हो सकते हैं.