अजमेर.बदलते मौसम में लोग अमूमन लापरवाही कर बैठते हैं. खासकर सर्दी आने और जाने के दिनों में विशेष सावधानी रखने की जरूरत होती है. इन दिनों में साधारण जुखाम भी भारी पड़ सकता है. साधारण सा महसूस होने वाला जुखाम, इन्फ्लूएंजा भी हो सकता है. इन्फ्लूएंजा को हल्के में लिया, तो यह जानलेवा भी हो सकता है. अजमेर संभाग के जेएलएन अस्पताल में मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनीराम कुम्हार से जानते हैं इन्फ्लूएंजा को लेकर हेल्थ टिप्स:
डॉ कुम्हार बताते हैं कि मौसम में बदलाव के दौरान होने वाले जुखाम को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है. इन्फ्लूएंजा तेजी से फैलता है. यह एक तरह से संक्रामक बीमारी है. छोटे बच्चे, वृद्धजन, डायबिटीज, कैंसर, लीवर, गठिया, किडनी और सांस के मरीजों को होने वाला साधारण सा जुखाम निमोनिया में बदल जाता है और जानलेवा भी साबित हो सकता है. ऐसे में गंभीर बीमारियों से ग्रस्त रोगियों का विशेष ख्याल रखने की जरूरत होती है. साथ ही परिवार में यदि किसी व्यक्ति को जुखाम है तो वह ऐसे रोगियों से अपने आप को दूर कर लें.
उन्होंने बताया कि अच्छी इम्यूनिटी के व्यक्ति इन्फ्लूएंजा का संक्रमण होने पर चिकित्सक के परामर्श से दवा लेने पर 3 से 4 दिन में ठीक हो जाता है. लेकिन जिस व्यक्ति की इम्यूनिटी अच्छी नहीं है, उसे ठीक होने में 10 से 12 दिन भी लग जाते हैं. डॉ कुम्हार बताते हैं कि इन्फ्लूएंजा का हर बार नया स्टेन संक्रमण बनकर फैलता है. हर बार नए स्टेन को लेकर वैक्सीन भी नई आती है. उन्होंने बताया कि इन्फ्लूएंजा की जांच और स्वाइन फ्लू की जांच साथ ही होती है. उन्होंने बताया कि इन्फ्लूएंजा वायरल डिजीज है. इसमें एंटीबायोटिक दवाइयां भी ज्यादा कारगर नहीं होती हैं. एंटी वायरल दवाइयां रोगी को दी जाती है.