राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: सफाईकर्मी और अन्य व्यवस्थाओं में लगे कार्मिकों की होगी जांच, वितरित की गई बचाव की दवाइयां - corona virus news

कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए अजमेर के नसीराबाद में अपनी ड्यूटी पर तैनात सफाईकर्मी, जल, विद्युत और अन्य व्यवस्थाओं में लगे कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा के लिए उनकी नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच और स्क्रिनिंग की जाएगी. जिससे सभी कर्मी अपनी ड्यूटी नियमित रूप से कर सकें और सभी सुरक्षित रहें.

ajmer news, कोरोना वायरस
कोरोना योद्धाओं की होगी जांच

By

Published : Apr 18, 2020, 6:04 PM IST

नसीराबाद (अजमेर). देश और प्रदेश में कोरोना वायरस के कहर के बावजूद भी केन्द्र सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन नसीराबाद निकाय छावनी परिषद में तैनात सफाई कर्मी सहित जल, विद्युत और अन्य व्यवस्थाओं में कोरोना योद्धा बन अपने-अपने निर्धारित क्षेत्र की साफ सफाई सहित जल आपूर्ति और सार्वजनिक लाईटों के संचालन सहित अन्य कार्यों में युद्ध स्तर पर जुटे हुए हैं.

कोरोना योद्धाओं की होगी जांच

इन सभी कार्मिकों के लिए शनिवार को छावनी परिषद ईओ अरविन्द नेमा ने अजमेर स्थित छावनी परिषद क्लिनिक में तैनात वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर रमेश भमभानी को नसीराबाद बुलवाया और कस्बे के हनुमान चौक पर स्थित परिषद की ओर से संचालित निशक्त बच्चों की उड़ान स्कूल परिषद में तैनात करीब 100 कार्मिकों की कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य जांच और स्क्रीनिंग करवाई. इस दौरान सोशल डिस्टेंस के मापदंड़ो का विशेष रूप से ध्यान रखा गया.

बता दें कि परिषद में सफाई कार्य में तैनात, कार्यालय और बगीचों, वाटर पम्पिंग स्टेशन सहित अन्य व्यवस्थाओं में लगे कार्मिकों को रोजाना नियमित रूप से परिषद की ओर से छावनी सीमा क्षेत्र के वासिंदो के लिये संचालित सभी कार्यों को अंजाम देना पड़ता है. कोरोना वायरस महामारी की चपेट में कोई भी कार्मिक नहीं आए इसको लेकर परिषद ने सजगता दिखाते हुए उक्त सभी कार्मिकों का स्वास्थ्य परीक्षण और कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्क्रीनिंग जांच करवाई. जिससे की कर्मचारी स्वस्थ रहें और निर्बाध रूप से अपने कार्यों को अंजाम दे सकें.

पढ़ें-COVID- 19: कोरोना हॉट स्पॉट की ओर धीरे-धीरे बढ़ रहा अजमेर

ईटीवी भारत को वरिष्ठ डॉक्टर रमेश भमभानी ने बताया कि हम कर्मचारियों की जांच और थर्मल स्क्रीनिंग कर उनसे सभी लक्षणों के बारे में पूछ रहे हैं और उन्हें हिदायत दे रहे हैं कि हमेशा मास्क पहन कर रखें और सोशल डिस्टेंस रखें और गर्म पानी का ही सेवन करे. साथ ही निम्बू पानी सहित खट्टे फल जैसे संतरा, मोसम्बी का सेवन करें, क्योंकि इनमे विटामिन सी है जो कोरोना बचाव में लाभ दायक है.

परिषद ईओ अरविन्द नेमा ने ईटीवी भारत के माध्यम से सभी को बताया कि जो लोग सफाई सहित अन्य व्यवस्था में लगे हुए हैं उनके लिए कैम्प का आयोजन किया है. जिसमें डॉक्टर रमेश भमभानी ने सभी का इम्युनिटी लेवल बढ़ाने के लिए इनको विटामिन सी की टैबलेट और बी काम्प्लेक्स का सीरप दिया. साथ ही इन्हें आर्युवेद के काढ़े का सूखा पाउडर भी वितरित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details