पुष्कर (अजमेर). प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा मंगलवार सुबह अजमेर जाते वक्त पुष्कर के राजकीय चिकित्सालय के सामने रुके. जहां कांग्रेस जनों ने उनका फूल मालाओं के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया.
मौजूद कांग्रेस जनों ने पुष्कर के राजकीय चिकित्सालय के लिए भूमि आवंटन कर इसे सैटेलाइट हॉस्पिटल घोषित करने की मांग की. जिस पर रघु शर्मा ने जल्द ही कवायद शुरू कर नए चिकित्सालय भवन हेतु भूमि आवंटन करने और चिकित्सालय में चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने की कवायद जल्द शुरू करने की बात कही है. बता दें कि सूबे के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा अजमेर के रीट कार्यलय में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में भग लेने आए थे. इस दौरान सोमवार को शर्मा ने पुष्कर एक निजी होटल में रात्रि विश्राम किया था.