राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा पहुंचे पुष्कर, राजकीय चिकित्सालय के नए भवन की बात कही

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा मंगलवार को अजमेर दौरे पर रहे. अजमेर आते वक्त चिकित्सा मंत्री पुष्कर में भी रुके, जहां उन्होंने कांग्रेस नेताओं की मांग पर राजकीय चिकित्सालय के लिए भूमि आवंटन करने की बात कही.

Raghu Sharma reached Pushkar, Rajasthan latest news
मंत्री रघु शर्मा पहुंचे पुष्कर

By

Published : Dec 22, 2020, 7:39 PM IST

पुष्कर (अजमेर). प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा मंगलवार सुबह अजमेर जाते वक्त पुष्कर के राजकीय चिकित्सालय के सामने रुके. जहां कांग्रेस जनों ने उनका फूल मालाओं के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया.

मौजूद कांग्रेस जनों ने पुष्कर के राजकीय चिकित्सालय के लिए भूमि आवंटन कर इसे सैटेलाइट हॉस्पिटल घोषित करने की मांग की. जिस पर रघु शर्मा ने जल्द ही कवायद शुरू कर नए चिकित्सालय भवन हेतु भूमि आवंटन करने और चिकित्सालय में चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने की कवायद जल्द शुरू करने की बात कही है. बता दें कि सूबे के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा अजमेर के रीट कार्यलय में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में भग लेने आए थे. इस दौरान सोमवार को शर्मा ने पुष्कर एक निजी होटल में रात्रि विश्राम किया था.

यह भी पढ़ें.खरीद-फरोख्त के आरोप पर महेश जोशी ने दिया भाजपा को जवाब, खुद सुनिये...

इससे पूर्व चिकित्सा मंत्री के पुष्कर राजकीय अस्पताल के दौरे को देखते हुए उपखंड अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़, पुष्कर थाना प्रभारी राजेश मीणा, और चिकित्सा प्रभारी राजकुमार गुप्ता, चिकित्सा मंत्री के दौरे की तैयारियों में जुट गए. इस दौरान कांग्रेस पार्षदों सहित ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details