राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने खाद्य सामग्री वितरण वाहनों को किया रवाना, 3500 परिवारों को मिलेगा सहारा - केकड़ी में जरुरतमंदों को सूखा राशन

अजमेर के केकड़ी में सरकार की ओर से एक पहल की गई. जहां चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने खाद्य सामग्री वितरण वाहनों को रही झंडी दिखाकर रवाना किया. यह वाहन लगभग 3500 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री मिलेगा.

डॉ. रघु शर्मा ने खाद्य सामग्री वितरण वाहनों को किया रवाना, Dr. Raghu Sharma flagged off food delivery vehicles
डॉ. रघु शर्मा ने खाद्य सामग्री वितरण वाहनों को किया रवाना

By

Published : Jun 6, 2021, 8:11 AM IST

केकड़ी (अजमेर).चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा केकड़ी पहुंचे. जहां उन्होंने खाद्य सामग्री वितरण वाहनों को रही झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं वाहन से लगभग 3500 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री मिलेगा.

डॉ. रघु शर्मा ने खाद्य सामग्री वितरण वाहनों को किया रवाना

चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में खाद्य सामग्री वितरण वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कोरोना काल में जरूरतमंद व्यक्तियों को खाद्य और राशन सामग्री उपलब्ध कराने की सरकार ने पहल की है. इसके अन्तर्गत केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जाकर ये खाद्य सामग्री वितरण वाहन आमजन को खाद्य सामग्री वितरित करेंगे.

पढे़ंःविश्व पर्यावरण दिवस 2021 : शहर ने उजाड़ा, मौसम ने उखाड़ा...वृक्षों को झालाना में मिला सहारा

जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री के किट केकड़ी एवं सरवाड़ उपखण्ड में दिए जाएंगे. केकड़ी और सरवाड़ उपखण्ड के 3500 परिवारों के लिए 7000 पैकेट उपलब्ध करवाए गए है. प्रत्येक किट में 10 किलो आटा, एक लीटर तेल, 2 किलोग्राम दाल और सूखे मसाले शामिल है. यह सामग्री एक बैग में डालकर परिवारों को दी जाएगी. इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह पुरोहित, अरविंद शर्मा, विकास अधिकारी, अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, राजेन्द्र भट्ट, शैलेन्द्र सिंह शक्तावत सहित अधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details