अजमेर.सूफी संत हजरत बाबा हर प्रसाद मिश्रा उवैसी के गद्दीनशीन हजरत रामदत्त मिश्रा उवैसी का सालाना उर्स में 7वां भंडारा डूमाड़ा रोड़ दौराई स्थित उवैशिया रूहानी सत्संग आश्रम में दरगाह पर श्रद्धा के साथ में संपन्न हुआ. इस दौरान देशभर के अकीदत मंदो ने हाजिरी लगाई और उनकी ओर से चादर और फूल अदा किए गए.
उवैशिया रूहानी सत्संग आश्रम के अध्यक्ष गुरुदत्त मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि उर्स प्रातः 6 बजे मजार पर गुस्ल के साथ शुरू हुआ. जहां प्रात 7 बजे सुमिरन ध्यान सुबह 11 बजे मिलाद शरीफ कुरान खानी की रस्म को अदा किया गया. इसके बाद अकीदतमंदों ने अपनी मन्नतें मुरादे पूरी होने पर ढोल ताशों के साथ जुलूस के रूप में चादर पेश कर शुकराना अदा किया.