राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेरः सरपंच संघ के अध्यक्ष बने हरिराम बाना, 20 सरपंचों ने दिया समर्थन - ajmer news

अजमेर के किशनगढ़ में सर्व सरपंच संघर्ष समिति ने विचार विमर्श कर नवनिर्वाचित खातौली ग्राम पंचायत के सरपंच हरिराम बाना को निर्विरोध सरपंच संघ का अध्यक्ष चुना गया. वहीं किशनगढ पंचायत समिति सिलोरा में 33 ग्राम पंचायतों के चुनाव सम्प्पन्न हुए.

rajasthan news, ajmer news, सरपंच संघ के अध्यक्ष, किशनगढ पंचायत समिति, खातौली ग्राम पंचायत, सरपंचों ने दिया समर्थन
अध्यक्ष बने हरिराम बाना

By

Published : Feb 9, 2020, 11:22 PM IST

किशनगढ़ (अजमेर).जिले में किशनगढ़ के आर्जव होटल में रविवार को सर्व सरपंच संघर्ष समिति ने विचार विमर्श कर नवनिर्वाचित खातौली ग्राम पंचायत के सरपंच हरिराम बाना को निर्विरोध सरपंच संघ का अध्यक्ष चुना गया. किशनगढ़ पंचायत समिति सिलोरा में 33 ग्राम पंचायतों के चुनाव सम्प्पन्न हुए. जिसमें नवनिर्वाचित सरपंचों ने सरपंच संघ के अध्यक्ष को चुना गया. बाना को करीब 20 सरपंचों ने समर्थन दिया.

हरिराम बाना को निर्विरोध सरपंच संघ का अध्यक्ष चुना गया

बांदरसिंदरी नवनिर्वाचित सरपंच भारती देवी को उपाध्यक्ष और बुहारू सरपंच रामनारायण जाट को कोषाध्यक्ष, थल सरपंच हरिराम खाचरिया सचिव, बरना के राजेन्द्र प्रसाद, भदूण से कमलेश चौधरी, हरमाड़ा से ऐजन देवी, जाजोता से मनभर देवी, काढ़ा से तोफा देवी, मालियों की बाड़ी से लाडा देवी, निंबार्क तीर्थ से गिरधारीलाल, सिलोरा से राजकिशोर माली, सिनोदिया से मस्तराम, सुरसुरा से चंद्री देवी, टिकावड़ा से सुभाषचंद, तिलोनिया से नंदलाल, त्योद से करतार और अमरपुरा से नंदू देवी को सदस्य बनाया गया.

पढ़ेंः यात्रीगण ध्यान दें : मंडल पर दोहरीकरण कार्य से ट्रेनें होंगी प्रभावित, पूरी लिस्ट देखिए....

वहीं इस मौके पर उपस्थित सभी सरपंचों और समर्थकों ने मिलकर पंचायत समिति किशनगढ़ के नवनिर्वाचित सरपंच संघ अध्यक्ष हरिराम बाना और कार्यकारिणी का माला पहनाकर और मुंह मीठा कर स्वागत किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details