किशनगढ़ (अजमेर).जिले में किशनगढ़ के आर्जव होटल में रविवार को सर्व सरपंच संघर्ष समिति ने विचार विमर्श कर नवनिर्वाचित खातौली ग्राम पंचायत के सरपंच हरिराम बाना को निर्विरोध सरपंच संघ का अध्यक्ष चुना गया. किशनगढ़ पंचायत समिति सिलोरा में 33 ग्राम पंचायतों के चुनाव सम्प्पन्न हुए. जिसमें नवनिर्वाचित सरपंचों ने सरपंच संघ के अध्यक्ष को चुना गया. बाना को करीब 20 सरपंचों ने समर्थन दिया.
बांदरसिंदरी नवनिर्वाचित सरपंच भारती देवी को उपाध्यक्ष और बुहारू सरपंच रामनारायण जाट को कोषाध्यक्ष, थल सरपंच हरिराम खाचरिया सचिव, बरना के राजेन्द्र प्रसाद, भदूण से कमलेश चौधरी, हरमाड़ा से ऐजन देवी, जाजोता से मनभर देवी, काढ़ा से तोफा देवी, मालियों की बाड़ी से लाडा देवी, निंबार्क तीर्थ से गिरधारीलाल, सिलोरा से राजकिशोर माली, सिनोदिया से मस्तराम, सुरसुरा से चंद्री देवी, टिकावड़ा से सुभाषचंद, तिलोनिया से नंदलाल, त्योद से करतार और अमरपुरा से नंदू देवी को सदस्य बनाया गया.