किशनगढ़(अजमेर). जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ में भी मंगलवार को गुर्जर आरक्षण को लेकर गुर्जर समाज की बैठक आयोजित हुई. इसमें समाज के लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. बैठक में गुर्जर आरक्षण को लेकर रणनीति तैयार हुई.
किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के उपखंड मुख्यालय पर देवडुंगरी स्थित देवनारायण मंदिर में गुर्जर समाज के आरक्षण के मुद्दे को लेकर गुर्जर समाज के लोगों ने बैठक आयोजित की. इसमें गुर्जर आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा की गई. वहीं, समाज के लोगों ने बताया कि आरक्षण आंदोलन में हमारे नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ही सर्वोपरि है. अगर सरकार हमारी 3 दिनों में बात नहीं मानती है तो समाज को उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा.