केकड़ी (अजमेर). नगर पालिका चुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाचंद कटारिया ने शुक्रवार को केकड़ी पहुंचे, जहां कटारिया का भाजपा कार्यकर्ताओं ने वाहन रैली के साथ स्वागत किया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला.
गुलाबचंद कटारिया ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस देश को लुटने वालों का गिरोह है. कांग्रेस के शासनकाल में करोड़ों रुपए के दर्जनों घोटाले हुए है. जिनमें कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता फिलहाल जमानत पर बाहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370, तीन तलाक कानून, राम मंदिर बनाने सहित ऐतिहासिक काम किए हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की गई है. इसलिए कांग्रेस को तकलीफ होती है. कांग्रेस अपने कर्मों से चुनाव हारी है. लोकसभा चुनाव में जब भाजपा से एक चायवाला प्रधानमंत्री बनने लगा तो कांग्रेस ने कहा कि चायवाला कोई प्रधानमंत्री बन सकता है. कांग्रेस का दांव उल्टा पड़ा और जनता ने सोच लिया कि कांग्रेस क्यों किसी गरीब और मजदूर को प्रधानमंत्री नही बनने देती. इस पर जनता ने कांग्रेस पर तमाचा मारते हुए एक चायवाले को प्रधानमंत्री बनाया.
बीजेपी देश के लिए करती है काम, पेट के लिए नहीं
गुलाबचंद कटारिया ने आगे कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इसी तरह पिछले लोकसभा चुनाव में गली-गली में शोर है, चौकीदार है के नारे पर जनता ने नाराज होकर कांग्रेस की लुटिया डुबो दी. उन्होंने कहा कि भाजपा देश के लिए काम करती है, पेट के लिए नहीं. 54 साल में कांग्रेस ने किसानों के साथ गलत किया. आज देश में हर चीज की कीमत तय है लेकिन किसान की फसल की नहीं. जब किसानों के दर्द को देखकर भाजपा ने किसानों के हित का कानून बनाया. जिससे किसानों की फसल को उसकी कीमत मिल सके, इस पर भी कांग्रेस राजनीति कर रही है.
यह भी पढ़ें.पूनिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- राम मन्दिर पर कांग्रेस ने सदैव की तुष्टिकरण की नीति