केकड़ी (अजमेर). जिले के केकड़ी में मंगलवार को 2 स्थानों पर डायरेक्टर ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस की दो टीमों ने दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया. करीब 10 घंटे से भी अधिक समय तक टीम ने कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने 2 फर्मों पर लाखों रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ी है.
जानकारी के अनुसार अजमेर रोड पर स्थित दो दुकानों पर अलग-अलग टीमों की ओर से कार्रवाई की गई है. दोनों फर्म के मालिक फर्जी बिलों के जरिए अप्रत्यक्ष कर चोरी करते थे और फर्जी बिलों के जरिए सामान बेचते थे. बता दें कि दोनों व्यापारी होलसेल कारोबारी हैं. दोनो फर्मों पर डायरेक्टर ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस की कई दिनों से निगरानी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण कार्रवाई नहीं हो पा रही थी.
अजमेर रोड पर स्थित एक गुटखा के होलसेल व्यापारी और एक अन्य व्यापारी जो सीमेंट के कारोबार सहित टायर का कारोबारी है. दोनों के यहां अलग-अलग टीमों की ओर से कार्रवाई की गई है. दोनों फर्म के मालिक फर्जी बिलों के जरिए अप्रत्यक्ष कर चोरी करते थे और फर्जी बिलों के जरिये सामान बेचते थे. दोनों व्यापारी होलसेल कारोबारी हैं.