अजमेर. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए देश भर में लॉकडाउन है. ऐसे में सभी यातायात सेवाएं बंद है. लेकिन मंगलवार को अजमेर के मदार रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के डिब्बों के जॉइंट पर बैठे एक युवक को जीआरपी पुलिस ने पकड़ा. युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला सोनू बताया जा रहा है.
मालगाड़ी के डिब्बों के बीच बैठे युवक को GRP ने पकड़ा जीआरपी ने जब युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह मारवाड़ जंक्शन से आ रहा है. उसने बताया कि वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और मारवाड़ जंक्शन से मालगाड़ी में चढ़ा था और किशनगढ़ की ओर जा रहा था. लेकिन वह किस कारण से किशनगढ़ जा रहा था, इस बात का खुलासा उसने नहीं किया.
पढ़ें-'कोरोना', 'क्वॉरेंटाइन' और 'कंफ्यूजन', रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी महिला की मौत, अब फिर से होगी जांच
मदार रेलवे स्टेशन पर जीआरपी थाना पुलिस ने मेडिकल टीम को स्टेशन पर बुला लिया. जिसके बाद उसका चेकअप किया गया और जिले के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भेज दिया गया है. वहीं, युवक मारवाड़ जंक्शन से अजमेर कैसे पहुंचा जीआरपी पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है.
संदिग्ध मानते हुए युवक को जेएलएन में किया भर्ती
अजमेर मदार रेलवे स्टेशन से पकड़े गए युवक को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है, जहां उसका चेकअप कराया जा रहा है. मेडिकल टीम की ओर से मदार रेलवे स्टेशन पर युवक का टेंपरेचर चेक किया गया था. लेकिन एहतियात के तौर पर युवक को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल भिजवाया गया है.