बिजयनगर (अजमेर).प्रदेश में बजरी माफियाओं के हौसले कितने बुलंद हैं, इसका उदाहरण है की बिजयनगर में तहसीलदार के पद पर तैनात महिला आरएएस अधिकारी स्वाति झा को मिलने वाली धमकी. बजरी माफियाओं ने महिला अधिकारी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है. जिसके बाद उन्होंने जिला कलेक्टर अजमेर को एक पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है.
तहसीलदार स्वाति झा को दी जान से मारने की धमकी तहसीलदार ने अपने पत्र में बताया कि अवैध बजरी से भरे डंपर को रोककर पकड़ने और उसके खिलाफ कार्रवाई करने पर मुझे धमकी दी गई और मेरे सरकारी आवास पर आकर बजरी माफिया की ओर से मुझे ओर मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई.
साथ ही धमकी देते हुए कहा की हमारे डम्पर ड्राइवर रात को कई बार गाड़ियां चलाते हैं इसलिए आपके साथ कभी भी कोई भी घटना हो सकती है. अतः मुझे पुलिस सुरक्षा प्रदान करवाई जाए और इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. इसके बाद तहसीलदार स्वाति झा ने बिजयनगर थाने में एक रिपोर्ट ईमेल के की ओर से भेजी और अपनी सुरक्षा की मांग की.
पढ़ें- अवैध बजरी खनन मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, राजस्थान सरकार से 4 सप्ताह में मांगी रिपोर्ट
अब सोचने वाली बात यह है कि जब प्रशासन के तहसीलदार जैसे अधिकारी को धमकी दी जा सकती है तो आम आदमी का क्या होगा. वहीं इस बात से प्रदेश की कानून व्यवस्था का भी अंदाजा लगाया जा सकता है. कि कैसे सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद प्रदेश में बजरी का अवैध खनन किया जा रहा है.