केकड़ी (अजमेर). भीलवाड़ा जिले की हनुमान नगर थाना पुलिस पर बजरी माफियाओं ने हमला कर दिया. हमले से पुलिस के गश्ती दल में शामिल दो पुलिसकर्मी चोटिल हो गए. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निमेड़ा के पुर्व सरपंच पति दुर्गालाल गुर्जर सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दुर्गालाल गुर्जर की गिरफ्तारी पर सैकड़ों ग्रामीणों ने सावर पुलिस थाने का घेराव कर दिया.
पढ़ेंःराजधानी में चोरों के हौसले बुलंद, अलग-अलग 4 वारदातों में लाखों की नगदी व गहने किए चोरी
जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा जिले के हनुमान नगर थाना क्षेत्र के केशव विलास गांव में जेसीबी मशीन के जरिए ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध बजरी खनन करने की पुलिस को सूचना मिली. सूचना पर पुलिसकर्मी अजमेर जिले के नापाखेड़ा होते हुए केशव विलास गांव पहुंचे. जहां पुलिस को देखकर बजरी का काम कर रहे आरोपी मौके से भाग गए. इसके बाद हनुमान नगर थाना पुलिस के चालक राजेश और एक अन्य पुलिसकर्मी दो अलग-अलग ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर पुलिस थाने के लिए रवाना हुए, लेकिन इस दौरान 10 से अधिक लोगों ने दोनों पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया.
आरोपियों ने पुलिस कर्मियों के डंडे भी छीन लिए और उनके साथ मारपीट भी की. जिससे राजेश के सिर में चोटें आई है. पुलिसकर्मियों पर हुए हमले की जानकारी मिलने पर हनुमान नगर थाना पुलिस ने निमेड़ा के पूर्व सरपंच पति दुर्गालाल गुर्जर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर राजकार्य में बाधा, पुलिसकर्मियों से मारपीट और खनन कार्य सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया.
पढ़ेंःझालावाड़: तलवारबाजी का CCTV फुटेज आया सामने, देखिये वारदात का वीडियो...
निमेड़ा के पूर्व सरपंच पति दुर्गालाल गुर्जर को गिरफ्तार करने से निमेड़ा के ग्रामीणों ने सावर पुलिस थाने पर प्रदर्शन करते हुए सावर थाना प्रभारी लक्ष्मी नारायण गुर्जर को ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हनुमान नगर थाना पुलिस अवैध बजरी खनन पर वसूली करती है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हनुमान नगर थाना पुलिस ने अजमेर जिले की सीमा से पूर्व सरपंच पति दुर्गालाल गुर्जर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के जवान दुर्गालाल गुर्जर से अवैध वसूली कर रहे थे. निमेड़ा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने सावथ पुलिस थाने का घेराव करते हुए विरोध प्रदर्शन किया है. ग्रामीणों ने हनुमान नगर पुलिस पर निर्दोष दुर्गालाल गुर्जर को रिहा करने की मांग की है.