केकड़ी (अजमेर). जिले में कोरोना संक्रमण का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार को केकड़ी में दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आाए हैं. इससे चिकित्सा विभाग और प्रशासन में चिंता बढ़ गई है. दोनों कोरोना वायरस काजीपुरा क्षेत्र के हैं. जहां केकड़ी में पहला संक्रमित मामला सामने आया था.
जानकारी के अनुसार दोनों नए पॉजिटिव पूर्व संक्रमित के पड़ोसी हैं. पॉजिटिव आए दो लोगों में 7 साल का बच्चा भी शामिल है. दोनों पॉजिटिव रिश्ते में दादा और पोता हैं. लगातार बढ़ रहे संक्रमण से खतरा अब और बढ़ गया है. जानकारी मिली है कि कोरोनो पॉजिटिव आए व्यक्ति का पुत्र काजीपुरा में ही किराणा की दुकान चलाता था. इसलिए क्षेत्रवासियों में दशहत व्याप्त हो गई है.
वहीं पॉजिटिव आया व्यक्ति नागोला के पास बड़गांव में अध्यापक था. जिसने बड़गांव में सर्वे कार्य करते हुए कई घरों में चाय और पानी पी थी. इसलिए वहां भी हड़कंप मच गया है. फिलहाल केकड़ी में जो पहला संक्रमण मामला सामने आया था. उसका स्त्रोत भी नहीं मिल पाया है.