राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाकिस्तान से आई अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन का अजमेर में भव्य स्वागत

अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन पाकिस्तान के गुरुद्वारा ननकाना साहिब से शुरू हुआ, जो देश के विभिन्न जगहों से होता हुआ शनिवार को अजमेर पहुंचा, जहां, भव्य स्वागत किया गया. बता दें, अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन आदर्श नगर, नौ नंबर पेट्रोल पंप, अलवर गेट होता हुआ गंज गुरुद्वारा साहिब पहुंचा.

International City Kirtan, अजमेर की खबर

By

Published : Sep 28, 2019, 11:10 PM IST

अजमेर.भारत की आजादी के 72 साल में पहली बार पाकिस्तान के गुरुद्वारा ननकाना साहिब से शुरू हुआ अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन देश के विभिन्न जगहों से होता हुआ शनिवार को अजमेर पहुंचा. अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन के अजमेर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. अजमेर सीमा से लेकर पूरे मार्ग पर लोगों में अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन के दर्शनों की होड़ मची रही. देखिए अजमेर में अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन के प्रवेश के दौरान का भक्ति में नजारा.

अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन का भव्य स्वागत

अजमेर में माकूपुरा से शहर में प्रवेश हुए अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए. जगह-जगह मार्ग में कई जगह विभिन्न समाज, संस्थाओ और व्यापारी संगठनों ने फूल बरसाकर स्वागत किया. अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन, आदर्श नगर, नौ नंबर पेट्रोल पंप, अलवर गेट, मार्डीण्डल ब्रीज , स्टेशन रोड होता हुआ अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन गंज गुरुद्वारा साहिब पहुचा.

पढ़ें- सीएम गहलोत की युवाओं से अपील, महात्मा गांधी की जीवनी जरूर पढ़ें

अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन के साथ ही बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग मौजूद रहे. जिनका स्थानीय लोगों ने फूल बरसा कर स्वागत किया. अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन का रात का विश्राम गंज स्थित गुरुद्वारे में है. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन सुबह पुष्कर के लिए रवाना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details