नसीराबाद (अजमेर). आवंटित भूखण्डों से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर गाड़िया लोहार कोटा रोड पर स्थित राधा स्वामी सत्संग के पीछे स्थित आवंटित भूमि पर गाड़िया लोहारो के सैकड़ों महिला और पुरूष ने परिवार सहित तंबू डालकर खुले आसमान तले डेरा डालकर डटे हैं. प्रशासन ने सीमा ज्ञान तो करा दिया, लेकिन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने से गाड़िया लोहारो में रोष व्याप्त है.
गाड़िया लोहार विकास समिति के अध्यक्ष मनमोहन ने बताया कि गत 23 मई 2012 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निवास पर आयोजित जन सुनवाई में लोहारो द्वारा बसावट के लिए भूमि की मांग की थी, जिसपर मुख्यमंत्री गहलोत ने अजमेर जिलाधीश को भूमि आवंटन के आदेश दिए थे. उक्त आदेशों की पालना में करीब 120 परिवार को देराठु ग्राम पंचायत क्षेत्र में भूखंड आवंटित किए गए थे.