राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: बस में जा रहे एक युवक से 40 लाख रुपए का सोना जब्त

अजमेर में एटीएस की टीम ने एक तस्कर को 800 ग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद की गई सोने की कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है.

gold seized in ajmer, राजस्थान न्यूज
अजमेर में 40 लाख का सोना जब्त

By

Published : Oct 8, 2020, 9:26 AM IST

किशनगढ़ (अजमेर). हाइवे गेगल थाना क्षेत्र में एटीएस की टीम और गेगल थाना पुलिस ने जयपुर से ब्यावर सोना लेकर जा रहे एक आरोपी को पकड़ा है. जिसके पास से पुलिस ने 800 ग्राम सोना बरामद किया है.

अजमेर में 40 लाख का सोना जब्त

जानकारी के अनुसार पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गोविंदगढ़ हाल ब्यावर निवासी सुशील मेहता को 800 ग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया है. एटीएस अधिकारी रोडमल के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. मुखबिर की सूचना पर एटीएस और गेगल थाना पुलिस ने थाने के बाहर हरियाणा रोडवेज की बस को रुकवा कर युवक से पूछताछ की. जिसके बाद पुलिस को आरोपी की जेब से 800 ग्राम सोना बरामद हुआ. थाना पुलिस ने आरोपी सुशील मेहता को मौके से गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें.जोधपुर के मकान में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, आर्मी जवान, दलाल सहित 3 महिलाएं गिरफ्तार

आरोपी से जब्त सोने की कीमत करीब 40 लाख बताई जा रही है. थाना अधिकारी गेगल नंदू सिंह ने बताया कि युवक से सोना बरामद किया गया लेकिन युवक ने सोने के कोई दस्तावेज नहीं बताए हैं. सेल टैक्स, इनकम टैक्स विभाग को भी मामले की जानकारी दी है. वहीं युवक से सोने को ले जाने के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details