अजमेर.पुष्कर में युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद पीड़िता ने उक्त मामले की शिकायत अजमेर एसपी चुनाराम जाट से की, जिसके बाद एपसी के निर्देश पर पुष्कर थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. वहीं, सब इंस्पेक्टर अर्जुन लाल पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.
पुष्कर थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि पीड़िता ने एक शख्स पर शादी का सांझा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. शिकायत में युवती ने बताया कि साल 2019 में सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी आरोपी से दोस्ती हुई थी. उसके बाद लंबे समय तक आरोपी उससे फोन पर बात करता रहा. इस बीच आरोपी ने प्रेम प्रस्ताव रखा और उससे नजदीकियां बढ़ाई. साथ ही दर्ज शिकायत में बताया गया कि दो साल तक आरोपी शादी का झांसा देता रहा और संबंध बनाने के लिए उस पर दबाव बनाने लगा.
इसे भी पढ़ें -Gang rape in Dholpur : तीन दरिंदों ने महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर पैसे ऐंठे का भी आरोप
पुलिस को दी शिकायत के अनुसार दिसंबर 2021 में आरोपी, युवती को लेकर पुष्कर घूमने आया था, जहां उसने एक होटल में कमरा लिया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया. वहीं, युवती के बेहोश हो जाने पर आरोपी ने उससे संबंध बनाए.
आरोपी कर रहा था ब्लैकमेल :पीड़िता का आरोप है कि बेहोशी की हालत में आरोपी ने उसको निर्वस्त्र कर उससे दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बनाकर उसे धमका रहा था. साथ ही लगातार पीड़िता को ब्लैकमेल कर संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता रहा था. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि परिवार व समाज के डर से वो काफी समय तक चुप रही, जिसका फायदा उठाकर आरोपी उससे संबंध बनाता रहा. आखिरकार आरोपी ने युवती से शादी करने से भी इनकार कर दिया. फिलहाल पुष्कर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता ने लगाए ये भी आरोप : पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता का यह भी आरोप है कि आरोपी ने उसे ब्लैकमेल करते हुए कई बार अजमेर की होटल में उसे ले जाकर उससे संबंध बनाए. पुष्कर थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की रही है.