किशनगढ़ (अजमेर). चेनपुरिया रोड स्थित संत नागरीदास स्टेडियम में 'घुमंतू स्वाभिमान जयघोष 2021' का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री गोपाल केसावत बतौर मुख्य अतिथि मंचासीन रहें.
पूर्व राज्यमंत्री गोपाल केसावत ने कार्यक्रम का संबोधन किया. उन्होंने केंद्र सरकार और राजस्थान सरकार से विमुक्तु, घुमंतू व अर्द्ध घुमंतू जातियों की वर्गों की समस्याओं और समाधान की मांग की है. साथ ही उन्होंने रिक्त चल रहे बोर्ड के पुनर्गठन की ओर भी बल दिया. साथ ही बोर्ड के लिए 300 करोड़ का बजट निर्धारण करने की मांग की. उन्होंने हर साल 31 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने की भी आवाज उठाई है. बागरी (बागरिया) समाज को अन्य पिछड़ा वर्ग से अनुसूचित जाति में सम्मिलित किए जाने की मांग भी की.