अजमेर.जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव में मतदान करने की तारीख नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे आमजन में मतदान करने को लेकर खुशी झलकती नजर आ रही है. ऐसे में शुक्रवार को हमारे संवाददाता ने शहर के जायके में छोले कुलचे और नाश्ते के साथ चुनावी चटकारे के बीच आमजन की समस्याओं को लेकर लोगों की राय जाननी चाही. ऐसे में लोगों ने अपने-अपने मुद्दे सामने रखे...
बता दें कि बीसलपुर बांध परियोजना अजमेर की लाइफ लाइन मानी जाती है. इस बांध के पानी से जिले के लोगों की प्यास बुझती. यह बांध अजमेर की प्यास बुझाने के लिए बनाया गया था. मगर वक्त के साथ इस बांध का पानी अन्य जिलों की प्यास भी बुझाने लगा और अजमेर की प्राथमिकता घटती चली गई.
क्या है आमजन की राय
ऐसे में जब संवाददाता ने अजमेर के स्थानीय लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि उनका बेरोजगारी के अलावा सबसे बड़ा मुद्दा पेयजल का भी है. बताते चले की जिलेभर में बीसलपुर बांध परियोजना से पानी की सप्लाई होती है. वहीं हालात ये है कि 3 दिनों में सिर्फ एक बार पानी की सप्लाई लोगों को घरों तक पहुंच रही है. मानसून की बेरुखी की वजह से बांध में पानी अब कम ही रह गया है.