राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्र सरकार की एक भी जन कल्याणकारी योजनाओं को अमल में नही लाई गहलोत सरकार : अरुण चतुर्वेदी - भामाशाह कार्ड

पूर्व वसुंधरा सरकार में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग में मंत्री रहे अरुण चतुर्वेदी ने गहलोत सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त है. चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कांग्रेस का एक वर्ष का शासन निरंकुश और अराजकता पूर्ण रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार कार्यकाल में आर्थिक रूप से निकम्मेपन रहा है.

अरुण चतुर्वेदी के सरकार पर आरोप, arun chaturvedi's aligation on government
अरुण चतुर्वेदी के सरकार पर आरोप

By

Published : Dec 16, 2019, 3:21 PM IST

अजमेर.पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी सोमवार को अजमेर में थे. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट है आए दिन रेप की घटनाएं बढ़ रही है. प्रदेश में विकास के कार्य ठप हो गए हैं. उन्होंने बताया कि जिन विकास कार्यों के लिए सितंबर 2018 में वर्क आर्डर निकल चुका था राशि भी स्वीकृत हो चुकी थी उन विकास कार्यों को भी सरकार ने ठप कर दिया है. हालत यह है कि दिल्ली जाकर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री में अपनी सीट बचाने को लेकर होड़ मची हुई है और अब 1 वर्षीय कार्यकाल का जश्न मनाने की बात कर रहे हैं.

अरुण चतुर्वेदी के सरकार पर आरोप

चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि जनता से जिन वादों को करके चुनाव लड़के कांग्रेस सत्ता में आई लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई थी उन योजनाओं में से एक को भी कांग्रेस सरकार अमल में नहीं लाई. सरकार ने आम आदमी की जन अपेक्षाओं के विपरीत कार्य किया है. कांग्रेस सरकार के खिलाफ वातावरण खड़ा करने के बीजेपी के कार्यकर्त्ता प्रदेशभर में उपवास कर रहे है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को कांग्रेस के 52 माह के कार्यकाल पर 52 आरोप पत्र जारी किया जाएगा. 365 दिन सरकार के पूरे होने पर 365 मीटर चलकर आमजन के बीच जाकर सरकार की विफलताओं के बारे में बताया जाएगा.

पढ़ें: अजमेर में अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के घर पहुंचेगा चालान, अभय कमांड सेंटर के जरिए रखी जाएगी नजर

भामाशाह कार्ड के माध्यम से सभी योजनाओं का लाभ आमजन को मिल रहा था लेकिन कांग्रेस सरकार में उन योजनाओं का लाभ आमजन तक नहीं पहुंचा पा रही थी. इसलिए नए कलेवर में जनता का ध्यान भटकाने के लिए जन आधार कार्ड सरकार लेकर आ रही है. सरकार खुद अपनी कोई योजना लेकर नहीं आई बल्कि पुरानी योजनाओं का नाम बदल रही है. उन्होंने कहा कि भामाशाह के अंतर्गत योजनाओं को लाभ सीधे लाभार्थी को उसके बैंक खाते में जाता था. उसमें कौन सा भ्रष्टाचार हो गया. बल्कि भामाशाह के जरिए जो लाभ आमजन को मिल रहा था उसे रोक कर एक बार फिर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का सरकार काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details