बिजयनगर (अजमेर).ठेकेदारी की आड़ में मोबाइल टावरों से दूसरी कंपनी के फीडर केबल काटने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चार व्यक्तीयों को गिरफ्तार किया और साथ ही घटना में प्रयुक्त वाहन को भी कब्जे में लिया है. पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर चौसला बिजयनगर स्थित लगे टावर स्थल पर दबिश दी गई. साथ ही कहा कि उक्त चारों मुल्जिमान को मय पिकअप के दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो उन्होंने कबूल किया कि चौसला बिजयनगर, इंदौर और दौसा में फीडर केबल काटकर केबिल में लगा ताम्बे को निकालकर 400 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से बेचकर वे आपस में बंटवारा कर लेते हैं.
पढ़ेंः अजमेरः पुलिस की सतर्कता से बड़ी साजिश नाकाम...धारदार हथियार के साथ 3 गिरफ्तार