राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मोबाइल टावरों से दूसरी कंपनी के फीडर केबल काटने वाली गैंग का पर्दाफाश, पुलिस ने 4 को पकड़ा - जिला एसपी कुंवर राष्ट्रदीप अजमेर

बिजयनगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ठेकेदारी की आड़ में मोबाइल टावरों से दूसरी कंपनी के फीडर केबल काटने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार व्यक्तीयों को गिरफ्तार किया है. वहीं, घटना में प्रयुक्त वाहन को कब्जे में लिया है.

ajmer news, अजमेर बिजयनगर खबर

By

Published : Oct 9, 2019, 11:58 PM IST

बिजयनगर (अजमेर).ठेकेदारी की आड़ में मोबाइल टावरों से दूसरी कंपनी के फीडर केबल काटने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चार व्यक्तीयों को गिरफ्तार किया और साथ ही घटना में प्रयुक्त वाहन को भी कब्जे में लिया है. पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर चौसला बिजयनगर स्थित लगे टावर स्थल पर दबिश दी गई. साथ ही कहा कि उक्त चारों मुल्जिमान को मय पिकअप के दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो उन्होंने कबूल किया कि चौसला बिजयनगर, इंदौर और दौसा में फीडर केबल काटकर केबिल में लगा ताम्बे को निकालकर 400 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से बेचकर वे आपस में बंटवारा कर लेते हैं.

पढ़ेंः अजमेरः पुलिस की सतर्कता से बड़ी साजिश नाकाम...धारदार हथियार के साथ 3 गिरफ्तार

बता दें कि मुल्जिमानों की ओर से दिन के समय में गली मौहल्ले में लगे मोबाइल टावरों पर ठेकेदारी की आड़ में अपनी कम्पनी का सामान उतारते समय अन्य कम्पनी की फीडर केबिल काटकर अपने साथ चोरी कर ले जाते थे और केबिल में लगा ताम्बा बेचकर अपने शौक पूरे करते है.

मोबाइल टावरों से दूसरी कम्पनी के फीडर केबल काटने वाली गिरोह का खुलासा

चारों मुल्जिमान चन्द्रप्रकाश, ताराचन्द, गोविन्दराम निवासी रतनगढ जिला चुरू और लक्ष्मण निवासी हनुमानगढ़ को गिरफ्तार कर अन्य वारदातों में भी गहनता से पूछताछ जारी है. वहीं इस कार्रवाई में पुलिस टीम में एसएचओ विजय सिंह, एएसआई इन्द्र सिंह, बजरंग त्रिपाठी, कांस्टेबलरेखराज, प्रियंका, नेमीचन्द आदि शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details