राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भगवान महावीर की शोभायात्रा के दौरान अजमेर दरगाह के बाहर दिखी गंगा-जमुनी तहजीब - महावीर जयंती 2023

अजमेर में सोमवार को भगवान महावीर जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई. जब यह यात्रा अजमेर दरगाह के बाहर पहुंची, तो गंगा-जमुनी तहजीब देखने को मिली.

भगवान महावीर की शोभायात्रा
भगवान महावीर की शोभायात्रा के दौरान अजमेर दरगाह के बाहर दिखी गंगा-जमुनी तहजीब

By

Published : Apr 3, 2023, 4:01 PM IST

Updated : Apr 5, 2023, 9:34 AM IST

भगवान महावीर की शोभायात्रा

अजमेर.जिले में महावीर जयंती 2023 बड़े हर्षोल्लास से मनाई गई. भगवान महावीर के इस 2622वें जन्म कल्याण महोत्सव के दौरान जैन मंदिरों में पूजा-अर्चना की गई और शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा के दौरान अजमेर दरगाह के सामने गंगा-जमुनी तहजीब देखने को मिली.

जैन मंदिरों में सुबह से ही अष्टद्रव्य से भगवान महावीर स्वामी की पूजा-अर्चना की गई. वहीं हर वर्ष की तरह विशाल एवं भव्य शोभायात्रा जैन समाज की ओर से निकाली गई. शोभायात्रा में सोने के रथ पर आसीन भगवान महावीर स्वामी के दर्शनों के लिए दूर-दूर से लोग जुटे. मार्ग में कई जगहों पर शोभायात्रा का विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक और गैर-राजनीतिक संगठनों की ओर से स्वागत किया गया.

पढ़ेंःउदयपुर में जैन समुदाय ने निकाली भगवान महावीर की शोभायात्रा, देखें Video

यहां जैन मंदिर से भगवान महावीर स्वामी की प्रभात फेरी निकाली गई. प्रभात फेरी के वापस मंदिर लौट जाने के बाद ध्वजारोहण की रस्म हुई. उसके बाद भगवान महावीर स्वामी की विशाल रथ यात्रा का जुलूस कैसरगंज से शुरू हुआ. जुलूस में 35 के लगभग मनमोहक और आकर्षक झांकियां शामिल रहीं. हर झांकी अहिंसा परमो धर्म का संदेश देने के साथ-साथ भगवान महावीर के जीवन और उनकी शिक्षाओं को प्रदर्शित कर रही थी. हर झांकी के साथ महिलाएं और पुरुष रंग-बिरंगी आकर्षक पोशाकों में नजर आए. ढोल और बैंड बाजे के साथ नाचते-गाते हुए जैन समाज के लोग शोभायात्रा में आगे बढ़ते गए.

पढ़ेंःMahavir Jayanti : जैन समुदाय ने मनाया महावीर स्वामी का जन्म कल्याण महोत्सव, निकाली शोभा यात्रा

जुलूस में 21 ढोल, 7 रथ और 11 घोड़े शामिल थे. वहीं संगीत मंडलिया भी साथ चल रही थीं. जीसीए कॉलेज चौराहा, केसरगंज गोल चक्र, आर्य समाज मार्ग, क्लॉक टावर, मदार गेट, नया बाजार, धान मंडी से दरगाह बाजार होते हुए दरगाह के मुख्य द्वार निजाम गेट के बाहर से भगवान महावीर स्वामी की शोभायात्रा निकली. यहां स्वर्णिम रथ पर आसीन भगवान महावीर स्वामी का स्वागत किया गया. इस दौरान गंगा-जमुनी तहजीब की झलक नजर आई.

पढ़ेंःभगवान महावीर जयंती पर विश्व शांति के लिए हुई प्रार्थना, निकाली शोभायात्रा

शोभायात्रा में शामिल हुए स्वर्णिम रथःअजमेर में सोनी जी की नसिया से प्राचीन स्वर्णिम रथ, एरावत, घोड़ा बग्गी भी शामिल रहे. अजमेर दरगाह के बाहर पहुंचने पर साफा पहनाकर और फूल माला भेंट कर भगवान महावीर स्वामी के रथ का स्वागत किया गया. यहां से शोभायात्रा नला बाजार, जाटियावास, मदार गेट, पड़ाव होते हुए वापस कैसरगंज मंदिर पहुंची. शोभायात्रा में शामिल सृष्टि जैन बताती हैं कि शोभायात्रा के लिए बच्चों ने झांकियों को सजाने में काफी मदद की. जैन समाज के पदाधिकारी विनीत जैन बताते हैं कि कैसरगंज मंदिर में भगवान महावीर स्वामी का अष्टद्रव्यों से अभिषेक किया गया. भगवान को पालने में झुलाया गया.

Last Updated : Apr 5, 2023, 9:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details