अजमेर.जिले में महावीर जयंती 2023 बड़े हर्षोल्लास से मनाई गई. भगवान महावीर के इस 2622वें जन्म कल्याण महोत्सव के दौरान जैन मंदिरों में पूजा-अर्चना की गई और शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा के दौरान अजमेर दरगाह के सामने गंगा-जमुनी तहजीब देखने को मिली.
जैन मंदिरों में सुबह से ही अष्टद्रव्य से भगवान महावीर स्वामी की पूजा-अर्चना की गई. वहीं हर वर्ष की तरह विशाल एवं भव्य शोभायात्रा जैन समाज की ओर से निकाली गई. शोभायात्रा में सोने के रथ पर आसीन भगवान महावीर स्वामी के दर्शनों के लिए दूर-दूर से लोग जुटे. मार्ग में कई जगहों पर शोभायात्रा का विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक और गैर-राजनीतिक संगठनों की ओर से स्वागत किया गया.
पढ़ेंःउदयपुर में जैन समुदाय ने निकाली भगवान महावीर की शोभायात्रा, देखें Video
यहां जैन मंदिर से भगवान महावीर स्वामी की प्रभात फेरी निकाली गई. प्रभात फेरी के वापस मंदिर लौट जाने के बाद ध्वजारोहण की रस्म हुई. उसके बाद भगवान महावीर स्वामी की विशाल रथ यात्रा का जुलूस कैसरगंज से शुरू हुआ. जुलूस में 35 के लगभग मनमोहक और आकर्षक झांकियां शामिल रहीं. हर झांकी अहिंसा परमो धर्म का संदेश देने के साथ-साथ भगवान महावीर के जीवन और उनकी शिक्षाओं को प्रदर्शित कर रही थी. हर झांकी के साथ महिलाएं और पुरुष रंग-बिरंगी आकर्षक पोशाकों में नजर आए. ढोल और बैंड बाजे के साथ नाचते-गाते हुए जैन समाज के लोग शोभायात्रा में आगे बढ़ते गए.