अजमेर.गणपति बप्पा की 10 दिन तक श्रद्धा और उल्लास के पूजा करने के बाद आज विदाई देने का दिन आया, तो उससे कई श्रद्धालुओं की आंखें नम नजर आई, यूं तो शहर में सैकड़ों की संख्या में बप्पा की मूर्तियों को विसर्जन किया जा रहा है, जहां अजमेर के आजाद पार्क में नगर निगम ने विसर्जन को लेकर व्यवस्था की गई है.
आजाद पार्क में सुबह 8 बजे से ही गणपति विसर्जन शुरू हो हुआ. जहां विसर्जन के लिए गणपति की मूर्तियां ढोल नगाड़ों के साथ आजाद पार्क में पहुंची और पूजा अर्चना के साथ मंगल कामना के साथ में गणपति का विसर्जन किया गया.