राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेरः श्रद्धालुओं ने नम आंखों से दी गणपति बप्पा को विदाई - appa's statue

अजमेर में  गणेश चतुर्थी पर घर - घर में विराजे गणपति बप्पा को गुरुवार को श्रद्धालुओं ने भारी मन से विदाई दी. इस दौरान पूरा शहर गणपति बप्पा के नारों से गूंज उठा. वहीं  श्रद्धालुओं डीजे की धुनों पर नाचते गाते हुए आजाद पार्क में पहुंचे और जहां बप्पा की मूर्ति का विसर्जन किया गया

Ganesh Chaturthi in Ajmer, devotees bid farewell to Bappa, immersed Bappa's statue, news of Ajmerअजमेर में गणेश चतुर्थी, श्रद्धालुओं ने बप्पा को विदाई , बप्पा की मूर्ति का विसर्जन किया, अजमेर की खबर

By

Published : Sep 12, 2019, 7:45 PM IST

अजमेर.गणपति बप्पा की 10 दिन तक श्रद्धा और उल्लास के पूजा करने के बाद आज विदाई देने का दिन आया, तो उससे कई श्रद्धालुओं की आंखें नम नजर आई, यूं तो शहर में सैकड़ों की संख्या में बप्पा की मूर्तियों को विसर्जन किया जा रहा है, जहां अजमेर के आजाद पार्क में नगर निगम ने विसर्जन को लेकर व्यवस्था की गई है.

श्रद्धालुओं ने गणपति को विदाई

आजाद पार्क में सुबह 8 बजे से ही गणपति विसर्जन शुरू हो हुआ. जहां विसर्जन के लिए गणपति की मूर्तियां ढोल नगाड़ों के साथ आजाद पार्क में पहुंची और पूजा अर्चना के साथ मंगल कामना के साथ में गणपति का विसर्जन किया गया.

पढ़ें- जयपुर रेलवे प्रशासन की स्वच्छता को लेकर नई पहल

वहीं लोगों ने गणपति बप्पा मोरिया आप के बरस तू जल्दी आना इस तरह के नारों के साथ में गणपति को विदाई दी.वहीं निगम की ओर से गणपति विसर्जन को लेकर अलग-अलग जगह व्यवस्था की गई. वहीं आजाद पार्क में कुंड बनाया गया. जिसमें शहर के लोगों को गणेश विसर्जन के लिए जगह दी गई है, तो वहीं पुष्कर रोड के क्षेत्रवासी फायसागर झील में गणेश विसर्जन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details