राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Ganesh Chaturthi 2023 : 11 किलो हरे मूंग से बनी गणेश प्रतिमा रही खास आकर्षण, चंद्रयान 3 की झांकी ने खींचा ध्यान - Ganesh Chaturthi 2023 celebration in Ajmer

अजमेर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर विभिन्न गणेश मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई. भगवान गणेश का विशेष श्रृंगार किया गया.

Ganesh Chaturthi 2023 celebration in Ajmer
अजमेर में गणेश चतुर्थी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 19, 2023, 5:18 PM IST

Updated : Sep 19, 2023, 11:46 PM IST

11 किलो हरे मूंग से बनी गणेश प्रतिमा रही खास आकर्षण.

अजमेर.देश और प्रदेश भर में गणेश चतुर्थी की धूम मची हुई है. अजमेर में भी गणेश चतुर्थी के मौके पर सभी गणेश मंदिरों में प्रथम पूज्य भगवान गणेश की पूजा अर्चना विधि-विधान से की गई. गणेश प्रतिमाओं का नयनाभिराम श्रृंगार किया गया. कई मंदिरों में विशेष झांकिया सजाई गई. आगरा गेट स्थित बालू गोमा कार्य सिद्धि गणेश मंदिर में 11 किलो मूंग से बने गणेश आकर्षण का केंद्र रहे. इस मौके पर भक्तों ने चन्द्रयान 3 की मिष्ठान से झांकी भी बनाई.

विघ्नहर्ता गजानंद गणेश के जन्मदिन को भक्तों ने श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया. दोपहर 12 बजे सभी गणेश मंदिरों में भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर विशेष आरती की गई. इस आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. हर आम और खास भगवान गणेश के सामने हाथ जोड़े खड़ा नजर आया. विशेष आरती के बाद लोगों ने भगवान गणेश से अपने परिवार में समृद्धि और खुशहाली की कामना की.

पढ़ें:Ganesh Chaturthi 2023 : भगवान गणेश का सिंजारा उत्सव, सौभाग्य के लिए गणपति को धारण कराई गई मेहंदी, प्रसाद लेने के लिए उमड़े श्रद्धालु

अजमेर में प्राचीन आगरा गेट गणेश मंदिर, शास्त्री नगर गणेश गढ़, खोड़ा गणेश मंदिर के अलावा और बालू गोमा कार्य सिद्धि गणेश मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. इन मंदिरों में दोपहर की विशेष आरती में शामिल होने के लिए लोगों में होड़ मची रही. गणेश चतुर्थी के अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने गणेश प्रतिमाएं बाजार से खरीद कर घरों में स्थापित की है. वहीं गली-मोहल्ले में भी गणेश पंडाल बनाए गए.

पढ़ें:Ganesh Chaturthi 2023 : 'बाहुबली' से 'पुष्पा' समेत साउथ मूवी के इन हिट रोल में वायरल हुए थे बप्पा, खूब मचा था शोर

मूंग के बनाए गणेश:आगरा गेट स्थित बालू गोमा गणेश मंदिर में 11 किलो मूंग से गणेश प्रतिमा बनाई गई. मूंग से बनी प्रतिमा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही. श्रद्धालु बताते हैं कि भगवान गणेश को मूंग पसंद है. उनकी पूजा में हरे मूंग आवश्य होते हैं. इस बार भगवान गणेश की प्रतिमा का निर्माण 11 किलो मूंग से किया गया है. साथ ही देश का गौरव चंद्रयान 3 की मिष्ठान और काजू के पेस्ट पर कलाकृति भी बनाई गई. भगवान गणेश को 30 किलो का मिल्क केक का भोग भी लगाया गया. आरती के बाद केक काट कर भोग लगाया गया.

पढ़ें:Special : छोटी काशी के इस मंदिर में गणेश चतुर्थी के दिन भी नहीं होता भगवान गणपति का अभिषेक, भस्म से बने हैं विनायक

अविवाहितों को मिलता है विवाह का वरदान: मंदिर समिति के पदाधिकारी कैलाश चंद गुप्ता ने बताया कि मान्यता है कि भगवान गणेश के 108 हरे मूंग घर से लाकर मंदिर में चढ़ाने से अविवाहित युवक-युवतियों को जल्द विवाहित होने का आशीर्वाद मिलता है. यही वजह है कि कई कुंवारे यहां 108 हरे मूंग भगवान गणेश को चढ़ाते हैं.

देवनानी ने लिया भगवान गणपति का आशीर्वाद: गणेश चतुर्थी पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी भगवान गणेश का आशीर्वाद पाने पंहुचे. पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री एवं क्षेत्र से विधायक वासुदेव देवनानी ने भगवान गणेश की आरती में बालू गोमा कार्य सिद्धि गणेश मंदिर में भाग लिया. देवनानी ने बातचीत में कहा कि किसी भी नए काम की शुरुआत भगवान गणेश की पूजा अर्चना से की जाती है. भगवान गणेश से प्रार्थना है कि देश और प्रदेश में समृद्धि और खुशहाली आए.

Last Updated : Sep 19, 2023, 11:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details