राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: उत्तर विधानसभा क्षेत्र में निकाली गई गांधी संकल्प यात्रा, झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश - BJP workers sweep

महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर सोमवार को अजमेर के उत्तर विधानसभा क्षेत्र में गांधी संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया. इस दौरान भागीरथ चौधरी और पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया.

गांधी संकल्प यात्रा का आयोजन, Gandhi Sankalp Yatra organized

By

Published : Oct 15, 2019, 6:48 AM IST

अजमेर. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर सोमवार को अजमेर के उत्तर विधानसभा क्षेत्र में गांधी संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया. यहां सांसद भागीरथ चौधरी के नेतृत्व में आयोजित इस संकल्प यात्रा का शुभारंभ रेलवे स्टेशन स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन करते हुए दीप प्रज्वलन के साथ हुआ.

इस दौरान भागीरथ चौधरी के अलावा उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी और भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश भी दिया गया. सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती से शुरू हुई यह संकल्प यात्रा 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती तक जागरूकता पखवाड़े के रूप में मनाई जा रही है.

अजमेर में गांधी संकल्प यात्रा का आयोजन

पढ़ें- सीएम गहलोत से मिले राजस्थान रोडवेज के पदाधिकारी...मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

जागरूकता पखवाड़े में स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण, पर्यावरण वृक्षारोपण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और प्लास्टिक मुक्त भारत के निर्माण का आम जनता को प्रेरणा और संदेश दिया जा रहा है. वहीं, पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि गांधी संकल्प यात्रा के माध्यम से प्रधानमंत्री राम राज्य के सपने को साकार करने की दिशा में कदम बढ़ा रहें हैं.

गांधी संकल्प यात्रा शहीद स्मारक से शुरू होकर केसरगंज गोल चक्कर, पड़ाव ,मदार गेट होती हुई चूड़ी बाजार, नया बाजार में समाप्त हुई. जिसमें लोगों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों के प्रति लोगों को जागरूक करने का संदेश भी दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details