राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गांधी जयंती 2019: अजमेर में प्रभात फेरी के रूप में निकली गांधी संदेश यात्रा - अजमेर में विशाल प्रभात फेरी

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर अजमेर में विशाल प्रभात फेरी के माध्यम से गांधी संदेश यात्रा निकाली गई. यात्रा पटेल स्टेडियम से शुरू होकर गांधी भवन संपन्न हुई. कार्यक्रम में पूरा प्रशासनिक अमला और यूनिवर्सिटी और स्कूलों के विद्यार्थी और शिक्षक शामिल हुए.

गांधी संदेश यात्रा, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती, Prabhatferi in Ajmer, Gandhi Sandesh Yatra news, ajmer news, अजमेर खबर

By

Published : Oct 2, 2019, 12:32 PM IST

अजमेर. राजस्थान सरकार की ओर से 2 अक्टूबर 2020 तक महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए जिला स्तर पर बनी समिति की ओर से जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इन कार्यक्रमों की शुरुआत पटेल स्टेडियम से हुई. यहां बड़ी संख्या में एक गाड़ी संदेश यात्रा में शामिल होने के लिए लोग एवं विद्यार्थी जुटे.

गांधी जयंती पर अजमेर में निकली गई प्रभातफेरी

पटेल स्टेडियम से प्रभात फेरी के रूप में गांधी संदेश यात्रा में पैदल चलकर हजारों लोग गांधी भवन पहुंचे. इनमें सबसे अधिक संख्या विद्यार्थियों की थी. गांधी भवन पर महात्मा गांधी जयंती समिति समन्वयक पूर्व विधायक श्री गोपाल बाहेती, समन्वयक शक्ति प्रताप सिंह, जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा, एसपी कुंवर राष्ट्रदीप, डीएफओ सुदीप कोर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों ने गांधी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इसके बाद सर्वधर्म प्रार्थना सभा हुई इसमें अलग-अलग धर्म के लोगों ने अपने धर्म की प्रार्थना की.

पढे़ं- अजमेरः 150वीं गांधी जयंती के अवसर पर शहर में होंगे कई कार्यक्रम, थिएटर में दिखाई जाएगी गांधी जी पर आधारित फिल्में

समिति के समन्वयक श्री गोपाल बाहेती ने उपस्थित जन को बताया कि महात्मा गांधी का जीवन ही उनका संदेश है. सभी को महात्मा गांधी की जीवनी को एक बार अवश्य पढ़ना चाहिए. यहां सभी को आपसी प्रेम और भाईचारा रखने की शपथ दिलाई गई. बाहेती ने बताया कि पूरे सप्ताह गांधी जयंती पर होने जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा लोग भाग ले रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जात पात के बंधन से मुक्त होकर वर्ग हीन समाज बनाने के महात्मा गांधी के संदेश को आगे बढ़ाना है.

पढ़ें- गांधी जयंती 2019: अजमेर में 'राष्ट्रीय सेवा सप्ताह' का किया गया शुभारंभ

गांधी संदेश यात्रा में नजर नहीं आई शहर कांग्रेस कमेटी

शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से गांधी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने का कार्यक्रम रखा गया, लेकिन प्रभातफेरी के इस कार्यक्रम से कांग्रेस ने दूरी बनाए रखी. बता दें कि पूर्व विधायक श्री गोपाल बाहेती को सीएम अशोक गहलोत का करीबी माना जाता है, जबकि शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय जैन पीसीसी चीफ सचिन पायलट गुट से हैं. विजय जैन से कार्यक्रम में नहीं आने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कार्यक्रम में कलेक्टर की ओर से आमंत्रित नहीं किए जाने की बात कही. साथ ही जैन ने श्रीगोपाल बाहेती की ओर से आमंत्रण की बात स्वीकारी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details