राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Special : आस्था का मीठा नीम...अजमेर में गैबन शाह बाबा की दरगाह, जहां प्रसाद में मिलती हैं नीम की पत्तियां

अजमेर में एक ऐसी दरगाह है जहां प्रसाद में नीम की पत्तियां दी जाती हैं. खास बात ये है कि नीम की ये पत्तियां मीठी होती हैं. गैबल शाह बाबा की इस मजार के बारे में यह प्रचलित है कि यहां मन्नत मांगने से मुराद पूरी होती है. इस दरगाह को नीम वाले बाबा की मजार भी कहा जाता है. देखिये ये खास रिपोर्ट...

Beliefs of rajasthan, Ajmer Gaban Shah Baba Dargah, Gaban Shah Baba Dargah Ajmer, Khwaja Moinuddin Hasan Chishti Dargah Ajmer, Pilgrim city Ajmer, Philosophical site of Ajmer, Ajmer Tourist Place
गैबल शाह बाबा दरगार अजमेर

By

Published : Dec 7, 2020, 5:15 PM IST

अजमेर. यूं तो आस्था की नगरी अजमेर ख्वाजा साहब की दरगाह के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन यहां नीम वाले बाबा की दरगाह भी है जहां प्रसाद में नीम की पत्तियां दी जाती हैं. गैबल शाह बाबा की इस दरगाह के बारे में कहा जाता है कि मजार के पास नीम का पेड़ 800 बरस पुराना है, नीम के आधे हिस्से की पत्तियों का स्वाद कड़वा और आधे हिस्से की पत्तियों का स्वाद मीठा है. दावा है कि पेड़ की जो शाखाएं मजार की ओर झुकती हैं उनकी पत्तियों का स्वाद मीठा है. जबकि अन्य शाखाओ की पत्तियां कड़वी हैं.

गैबल शाह बाबा दरगार अजमेर

अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में आने वाले जायरीन मीठे नीम वाले बाबा की दरगाह में जरूर आते हैं. यहां हर धर्म और जाति के लिए आते हैं और मन्नत मांगते हैं. सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के पीछे तारागढ़ की पहाड़ियों की तलहटी में मीठे नीम वाले गैबन शाह बाबा की दरगाह सदियों से लोकआस्था का केंद्र रही है. दरगाह से लोगों की गहरी आस्था जुड़ी हुई है. कहते हैं कि यहां हर जायज मन्नत पूरी होती है. यही वजह है कि मन्नत पूरी हो जाने के बाद लोगों का यहां से नाता जुड़ जाता है और वे हर साल जियारत के लिए आते हैं.

अजमेर के गैबल शाह बाबा दरगाह का नीम का पेड़

पढ़ें-अजमेर दरगाह के आस्ताना में लगे जैमर, अब वीडियो कॉलिंग और लाइव नहीं कर सकेंगे जायरीन

मजार पर झुकने वाली नीम की शाख मीठी

दरगाह में बाबा गैबन शाह की मजार है. मजार के नजदीक ही नीम का पेड़ है. बताया जाता है कि यह नीम 800 वर्ष पुराना है. दरगाह की चारदीवारी से पहले तक यह नीम खुले में था. लोग इसकी डालियां तोड़ कर अपने साथ ले जाते थे. नीम को सुरक्षित करने के लिए चारदीवारी बनाई गई. गद्दीनशीन चांद बाबा पीर साहब बताते हैं कि दरगाह परिसर में मौजूद नीम का पेड़ सदियों से लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है. उन्होंने बताया कि उनके पूर्वजों के मुताबिक मजार की ओर झुकी पत्तियों को खाने से कई तरह की बीमारियों से सफा मिलती है.

गैबल शाह बाबा दरगाह पर हर धर्म के श्रद्धालु आते हैं

प्रसाद के तौर पर मिलती हैं नीम की पत्तियां

हाजी चांद मियां बताते हैं कि दरगाह में सदियों से लोगों का आना-जाना रहा है. यहां तबर्रुक के तौर पर दरगाह आने वाले जायरीन को नीम की पत्तियां दी जाती हैं. यदि कोई जायरीन बीमारी के लिए नीम की पत्तियां मांगता है तो उसे ज्यादा पत्तियां दी जाती हैं. उन्होंने बताया कि यह एक प्रकार का रूहानी इलाज हैं. मजार के चारों और मौली के साथ चूड़ियां बंधी हैं. वहीं चांदी के झूले और घर भी बंधे हुए हैं. बताया जाता है कि जिन लोगों की मन्नत यहां से पूरी होती है वे लोग चादर और अपनी मन्नत के अनुसार चढ़ावा चढ़ाते हैं.

पढ़ें-अजमेर के आनासागर झील पर जलकुंभी का बढ़ रहा कब्जा

हर धर्म के लोगों की है आस्था

25 वर्षों से गोरखपुर के नजदीक महाराजगंज से हर वर्ष आ रहे ओम प्रकाश वर्मा बताते हैं कि दरगाह में बाबा गैबन शाह का करिश्मा है जिस कारण कड़वा नीम भी उनकी और झुकने पर मीठा हो जाता है. अजमेर आने वाले जायरीन जब मीठे नीम वाले बाबा की करिश्मा के बारे में सुनते हैं तो अपने कदम नहीं रोक पाते और दर्शनों के लिए यहां पहुंच ही जाते हैं. पहली बार गोरखपुर से आई निक्की ने बताया कि यह उनके लिए भी आश्चर्य है कि कड़वा नीम की पत्तियां यहां मीठी लग रही हैं. निक्की ने यहां संतान के लिए मन्नत मांगी.

दरगाह पर प्रसाद में मिलती हैं नीम की पत्तियां

लोगों की रूह में जब आस्था गहराई से जम जाती है तो कडवा नीम भी मीठा लगने लगता है. परंपराओं और मान्यताओं की यही सार्थकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details