अजमेर. जिले के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में विदेशी युवक घायल अवस्था में पहुंचा. जिसके पेट पर चाकू के हमले के निशान नजर आए हैं. डॉक्टरों ने गंभीर रुप से घायल युवक को पुष्कर थाना पुलिस, अजमेर इलाज के लिए लेकर पहुंची हैं. युवक ने डॉक्टर को बताया कि सुबह वो अपने होटल के कमरे में आराम कर रहा था, तभी किसी युवक ने उसके कमरे का गेट खटखटाया और उसके गेट खोलने पर सामने खड़े युवक ने उसे चाकू की नोक पर पैसे मांगे. जिसपर युवक ने पैसे देने से मना कर दिया. जिसके जवाब में चाकूधारी व्यक्ति ने युवक को उसके पेट में चाकू से वार कर दिया.
अजमेर में फ्रेंच नागरिक को मारा चाकू...जेएलएन अस्पताल में इलाज जारी
अजमेर के धार्मिक नगरी पुष्कर के एक होटल में रह रहे फ्रांस नागरिक रॉबिन पर चाकू से वार करने का मामला सामने आया है. घायल रॉबिन को होटल संचालक ने पुष्कर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां से उसे अजमेर के रेल अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुष्कर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल में जुट गई है.
वहीं वारदात की सूचना मिलते ही जिला पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप पुष्कर होटल पर पहुंचे. जिसके बाद घटनास्थल का मौका मुआयना कर मामले की पड़ताल में जुड़ गये हैं. आपको बता दें कि घायल युवक युवक फ्रांस का निवासी है, जिसका नाम रॉबिन बताया जा रहा है. वहीं मौखिक जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान ने कहा कि यहां किसी प्रकार की लड़ाई झगड़े के निशान नहीं मिले हैं और न ही किसी तरह का कोई सामान बिखरा हुआ है. युवक के कमरे में काफी तादाद में सिगरेट भी पाई गई हैं.
जिसे देख यही लग रहा है कि युवक नशे का काफी आदी था और उसके पास एक छोटा सा चाकू भी रहा करता थाय ऐसा लग रहा है युवक ने खुद को घायल किया है. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही हैं