राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ADA का चेयरमैन बनवाने का झांसा दे ठगे 1 करोड़ 34 लाख - Money demanded for ADA Chairman post

अजमेर में एक ऑनलाइन परिवाद पेशकर एक पीड़ित ने अरोप लगाया है कि उससे अजमेर विकास प्राधिकरण का चेयरमैन का पद दिलाने के नाम पर 1 करोड़ 34 लाख रुपए ठग लिए गए.

Fraud in the name of making Chairman of ADA
ADA का चेयरमैन बनवाने का झांसा दे ठगे 1 करोड़ 34 लाख

By

Published : Jan 27, 2023, 8:07 PM IST

अजमेर. अजमेर विकास प्राधिकरण (ADA) के चेयरमैन का पद दिलाने का झांसा देकर करीब 1 करोड़ 34 लाख रुपए ठगने के मामले में ऑनलाइन परिवाद पेश किया है. इसकी जांच सिविल लाइंस थाना पुलिस कर रही है. पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने उससे अजमेर विकास प्राधिकरण का चेयरमैन बनाने के लिए मोटी रकम ली थी, लेकिन उसे चेयरमैन नहीं बनाया गया.

सिविल लाइंस थाना प्रभारी दलबीर सिंह फौजदार ने बताया कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में भोपो का बड़ा निवासी विष्णु भाटी परिवाद पेश किया है. भाटी का आरोप है कि अजमेर विकास प्राधिकरण का चेयरमैन बनाने के लिए आरोपियों ने उससे पहले 1 करोड़ रुपए लिये. बाद में आरोपियों ने झांसा देकर उससे 34 लाख रुपए और ले लिये. मगर आरोपियों ने उसे अजमेर विकास प्राधिकरण का चेयरमैन नहीं बनवाया.

पढ़ें:Cyber Fraud in Jaipur: राजस्थान के मुख्य सचिव का फर्जी WhatsApp Account बना साइबर ठग ने मांगे पैसे

उसका आरोप है कि दिल्ली के शाहदरा में झारखंडी रोड पर स्थित भोलानाथ नगर निवासी धर्मेंद्र जोशी, कर्णव जोशी और उत्तर प्रदेश निवासी नरेंद्र शर्मा ने उसके साथ धोखाधड़ी कर 1 करोड़ 34 लाख 2 हजार 400 रुपए की ठगी की है. थाना प्रभारी दलबीर सिंह फौजदार ने बताया कि पीड़ित के परिवाद की जांच की जा रही है. जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें:जयपुर में फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने वाला गिरफ्तार, 100 से अधिक वारदात अंजाम देना कबूला

5 से 6 रिश्तेदारों से आरोपियों को दिलवाए पैसे:प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि आरोपी बालमुकंद भाटी ने आरोपियों के झांसे में आकर अपने 5-6 रिश्तेदारों से पैसे आरोपियों को दिलवाए थे. इस संदर्भ में भी पुलिस पड़ताल कर रही है. प्रदेश में कांग्रेस सरकार पिछले 4 वर्षों में अजमेर विकास प्राधिकरण में खाली चेयरमैन का पद नहीं भर पाई है. हालांकि इस पद को लेकर कई दावेदार बड़े नेताओं के दरवाजों पर दस्तक देते रहते हैं. पिछली भाजपा सरकार में प्राधिकरण के चेयरमैन शिव शंकर हेड़ा थे. उनके बाद से ही यह पद रिक्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details