ब्यावर (अजमेर).सदर थाना पुलिस ने कपड़े की गांठों से भरी पिकअप को चुराने और उसमें भरे माल को खुर्द-बुर्द करने के मामले में चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चारो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जहां से तीन आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है, जबकि एक युवक को जमानत पर छोड़ा किया गया है.
पुलिस अब गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर खुर्द-बुर्द किए गए माल को बरामद करने का प्रयास कर रही है. मालूम हो कि गत 1 जून 2020 को सदर थाने के समीप एक होटल पर खड़ी पिकअप को कुछ युवक चुरा ले गए थे. उसमें कपड़े की गांठों के अलावा कुछ अन्य सामान भरा हुआ था. वाहन को ले जाने के बाद उसमें भरे माल को भी युवकों ने ठिकाने लगा दिया था. जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने इस मामले में वाहन को चुराने और माल को खुर्द-बुर्द करने के आरोप में बीरमराम, रामदीन को गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि उनकी निशानदेही पर कपड़े की गांठे खरीदने वाले दुकानदार फिरोज को भी धरा जा चुका है.