राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम शर्मा की गोली मारकर हत्या - राजस्थान की ताजा खबरें

अजमेर जिले के पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विकास शर्मा की बुधवार को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. हमलावरों ने विकास पर करीब एक दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाई. बेहद गंभीर हालत में विकास को अस्पताल लाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

Vikram Sharma shot dead, RAJASTHAN CRIME, youth-congress-president,  विक्रम शर्मा की हत्या
पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम शर्मा की गोली मारकर हत्या

By

Published : Jul 22, 2020, 11:02 PM IST

Updated : Jul 23, 2020, 6:03 AM IST

अजमेर.पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम शर्मा पर बुधवार देर शाम सिने वर्ल्ड इलाके के बीके कौल नगर में अंधाधुंध फायरिंग की गई. फायरिंग में विक्रम शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई है. सूचना मिलते ही शहर में सनसनी फैल गई. जिला पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार भाटी, पुलिस अधीक्षक प्रियंका रघुवंशी सहित तीन थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे.

पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम शर्मा की गोली मारकर हत्या
पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम शर्मा का गैंगवार, हत्या और जमीन से जुड़े मामलों में नाम सामने आता रहा है. बुधवार देर शाम विक्रम पर वाहनों में सवार होकर आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. विक्रम शर्मा को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. फिलहाल वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी कौन थे इसकी खबर पुलिस को नहीं है.

ये भी पढ़ें:सिरोही: सड़क हादसे में बीकानेर के 5 लोगों की दर्दनाक मौत

कुछ दिन पहले विक्रम शर्मा और वरुण चौधरी किरण के बीच हुए गैंगवार को भी ध्यान में रखकर इस मामले की जांच पुलिस कर रही है. वारदात की पास में लगे आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं इसके साथ ही मुखबिर तंत्र को भी एक्टिव कर हमलावरों की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:जोधपुर: रिश्वतखोर दलाल पहुंचा जेल, JEN की भूमिका को लेकर जांच शुरू

वहीं बीके कौल नगर के बाहर सड़क पर पुलिस ने क्राइम सीन क्रिएट कर चारों तरफ से बंद कर दिया है. मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुला लिया गया है जो मौका-मुआयना कर रही है. इसके साथ ही स्पेशल पुलिस टीम हमलावरों की तलाश में जुट चुकी है. बीके कौल नगर के आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है.

Last Updated : Jul 23, 2020, 6:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details