राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अजमेर.जिले के ब्यावर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी शंकर सिंह रावत के समर्थन में शनिवार को राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रोड शो किया. वहीं, रोड शो के बाद राजे ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ब्यावर में उनके कार्यकाल में हुए कामों को गिनाया. साथ ही राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.
ब्यावर में राजे ने किया रोड शो :राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का रोड शो के दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. वहीं, राजे ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. ये रोड शो ब्यावर के चांग गेट से सुभाष उद्यान तक हुआ. राजे का रोड शो करीब 1 घंटे तक हुआ. साथ ही सुभाष उद्यान में उन्होंने सभा को संबोधित किया.
राजे ने गिनाए अपने विकास कार्य :चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजे ने उनके कार्यकाल में ब्यावर में हुए विकास कार्यों को क्रमवार गिनाया. साथ ही राज्य की मौजूदा गहलोत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा- ''राज्य में भाजपा की सरकार आने पर गहलोत सरकार में हुए पेपर लीक प्रकरणों की जांच होगी. साथ ही आगे पेपर लीक जैसी घटनाएं न हो इसकी व्यवस्था की जाएगी.''
इसे भी पढ़ें -वसुंधरा का गहलोत सरकार पर हमला, कहा- 5 साल में कांग्रेस ने की सिर्फ 20 हजार नियुक्ति
उन्होंने आगे कहा ''गहलोत सरकार बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का दावा कर रही है. इस सरकार ने 1 लाख 37 हजार युवाओं को नौकरी दी है, जिसमें से 1 लाख 20 हजार नौकरियों की तैयारी हम करके गए थे. सरकार जाने के बाद गहलोत सरकार आई तो उन्होंने इस काम का श्रेय लिया.'' राजे ने कहा- ''पिछली भाजपा सरकार में 15 लाख युवाओं को सरकारी और गैर सरकारी नौकरियां देने का काम किया गया था."
कांग्रेस की 7 गारंटी पर राजे का पलटवार :पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा ''हम जो वादा करते हैं, उसे पूरा करते हैं. यह हमारी आदत नहीं है कि जनता को हम किसी तरह से ठगा सा महसूस होने दें. कांग्रेस पहले वादे करती थी, अब उसे गारंटी कह रही है.'' उन्होंने कहा ''हर अखबार के फ्रंट पेज पर 7 गारंटी का विज्ञापन देखने को मिलेगा. गहलोत सरकार ने अपने वादे तो पूरे किए नहीं, ऐसे में अब ये 7 गारंटी को भी पूरा नही कर पाएंगे.
इसे भी पढ़ें -PM मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- राजस्थान में आमजन सुरक्षित नहीं, कुर्सी बचाने में जुटी रही सरकार
कांग्रेस का वादा कभी जमीन पर नहीं उतरता :पूर्व सीएम राजे ने कांग्रेस के किसानों की कर्ज माफी के वादे पर तंज कसते हुए सभा में उपस्थित लोगों से पूछा कि क्या किसी का कर्ज माफ हुआ है. उन्होंने कहा ''कांग्रेस का वादा कभी भी जमीन पर नहीं उतरता है. किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ. बेरोजगार युवाओं को नौकरी देना तो छोड़िए 19 बार यहां परीक्षा के पेपर लीक हो गए. ऐसी स्थिति में कितने बेरोजगारों को नौकरी मिल पाई होगी. राजे ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को आदत है, जो भी कहते हैं वो चुनाव से पहले कहते हैं और बाद में वादाखिलाफी करते हैं.''