अजमेर. पुष्कर में 11 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. हर कोई उस वहशी दरिंदे को सलाखों के पीछे देखने की मांग कर रहा है. इस वारदात को लेकर पुष्कर पूर्व विधायक नसीम अख्तर इंसाफ ने कहा कि इस तरह की दरिंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस मामले में पुलिस अधिकारियों को गंभीरता से जांच के निर्देश दिए गए हैं.
पुष्कर की पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ (Naseem Akhtar Insaf) ने कहा कि बहन-बेटियां चाहे किसी की भी हो लेकिन भी हमेशा अपनी होती है. उनके साथ इस तरह की दरिंदगी किसी तरह से बर्दाश्त नहीं की जा सकती. नाबालिग बच्ची के साथ किए गए दुष्कर्म (rape with minor in Pushkar) की उन्होंने कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति करने की बजाय सभी की संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं. उन्होंने अजमेर एसपी, आईजी, एसएचओ सहित सभी उच्च अधिकारियों को इस मामले की गंभीरता से जांच करने के आदेश दिए हैं.