राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुष्कर में नाबालिग की हत्या, पूर्व विधायक ने कहा-बेटियां हमेशा अपनी होती हैं, उनके साथ दरिंदगी बर्दाश्त नहीं - Minor girl murdered in Pushkar

अजमेर के पुष्कर में नाबालिग बच्ची की बेरहमी से हत्या ( Minor girl murdered in Pushkar) कर दी गई. इस मामले को लेकर पुष्कर की पूर्व विधायक नसीम अख्तर इंसाफ ने परिवार के साथ संवेदना व्यक्त की है. साथ ही कहा कि ऐसी दरिंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Pushkar news, rape with minor in Pushkar
पुष्कर में 11 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी

By

Published : Jun 22, 2021, 6:03 PM IST

अजमेर. पुष्कर में 11 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. हर कोई उस वहशी दरिंदे को सलाखों के पीछे देखने की मांग कर रहा है. इस वारदात को लेकर पुष्कर पूर्व विधायक नसीम अख्तर इंसाफ ने कहा कि इस तरह की दरिंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस मामले में पुलिस अधिकारियों को गंभीरता से जांच के निर्देश दिए गए हैं.

पुष्कर की पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ (Naseem Akhtar Insaf) ने कहा कि बहन-बेटियां चाहे किसी की भी हो लेकिन भी हमेशा अपनी होती है. उनके साथ इस तरह की दरिंदगी किसी तरह से बर्दाश्त नहीं की जा सकती. नाबालिग बच्ची के साथ किए गए दुष्कर्म (rape with minor in Pushkar) की उन्होंने कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति करने की बजाय सभी की संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं. उन्होंने अजमेर एसपी, आईजी, एसएचओ सहित सभी उच्च अधिकारियों को इस मामले की गंभीरता से जांच करने के आदेश दिए हैं.

पुष्कर में 11 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी

यह भी पढ़ें.दरिंदगी की हदें पार : पुष्कर में 11 साल की मासूम की पत्थरों से कुचलकर हत्या, ज्यादती की आशंका

नसीम अख्तर ने कहा कि इस मामले में एक व्यक्ति को पुलिस ने पूछताछ के लिए डिटेन भी किया है. पुलिस को पूरी उम्मीद है कि जल्द से जल्द इस मामले का पूरा खुलासा हो जाएगा. वहीं प्रदेश में बढ़ती बलात्कार की वारदात (rape in Rajasthan) को लेकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) और उनकी सरकार महिलाओं के प्रति होने वाले अत्याचारों के प्रति बेहद संवेदनशील हैं.

मुख्यमंत्री इस संबंध में उच्च अधिकारियों को जांच के निर्देश देते हैं. प्रदेश में किसी भी महिला के साथ किसी भी तरह का अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं जाहिर करते हुए ईश्वर से उन्हें इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details