अजमेर.पूर्व विधायक देवी शंकर भूतड़ा ने कहा कि वोट के लिए कोविड-19 के दौरान अपनी ही सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का उलंघन कर रहे हैं चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. उन्होंने कहा चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा खुद ही बिना मास्क नहीं पहनते और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं ऐसे में वो अपनी सभावों में जनता को क्या संदेश देना चाहते हैं. भूतड़ा ने कहा गहलोत सरकार आम जनता से जुर्माना वसूल रही है और जेल भेजने की बात कर रही है लेकिन खुद के मंत्री और विधायक कोरोना के नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं.
कोरोना संक्रमित मरीजों की लिस्ट में राजस्थान देश में 5वे स्थान पर...
प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की भारी लापरवाही के चलते शुक्रवार को प्रदेश में 2700 से अधिक कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं और 14 लोगों की मौत हो गई है. प्रदेश में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2 लाख 37 हजार से अधिक हो गई है और प्रदेश में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़कर 2100 से अधिक पहुंच गया है. राजस्थान देश में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या में पांचवे स्थान पर पहुंच गया है.
जनता को भगवान भरोसे छोड़ गया...
देवी शंकर भूतड़ा ने कहा कि कोरोना के मामलों में अजमेर जिले की व्यवस्थाएं चरमरा रही है लेकिन मंत्री जी को इस को लेकर कोई चिंता या फिक्र नहीं है. प्रदेश की बेहाल चिकित्सा व्यवस्था जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है और केवल मात्र कोरोना महामारी की समीक्षा कर इतिश्री कर रहे हैं. चिकित्सा व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं और ना ही टेस्टिंग की उचित व्यवस्था है.