राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: पूर्व मंत्री अनिता भदेल ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कहा- गहलोत राज में किसान परेशान

राज्य के मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने बिजली संकट के लिए एक बार फिर गहलोत सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है. पूर्व मंत्री अनिता भदेल ने आरोप लगाया कि गहलोत राज में बिजली खरीद में कमीशन का खेल चल रहा है. -

Ajmer News, Rajasthan News
पूर्व मंत्री अनिता भदेल

By

Published : Nov 13, 2021, 6:28 PM IST

अजमेर. प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अनिता भदेल ने राज्य में बिजली संकट पर गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व मंत्री ने प्रेस वार्ता में कहा कि गहलोत राज में से किसान, व्यापारी और आमजन परेशान हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार महंगे दामों पर बिजली खरीद रही है. बिजली खरीद में कमीशन का खेल चल रहा है. गहलोत सरकार ने महंगी बिजली की खरीद के लिए भारी ऋण लिया है. जिसका असर राज्य की जनता पर दिखाई दे रहा है.

पूर्व मंत्री ने कहा कि गहलोत सरकार के कुप्रबंधन का खामियाजा राज्य की जनता भुगत रही है. उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल 2021 से अक्टूबर 2021 तक 7 रुपए से लेकर 17 रुपए औसत तक प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदी गई. जिसमें अक्टूबर माह में लगभग कुल 15 करोड़ यूनिट महंगी बिजली खरीदी गई. जिसका असर उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ रहा है.

पढ़ें- BJP Membership Campaigns : 'भाजपा ज्वाइनिंग' पर कांग्रेस का प्रहार..पूनिया उन्हीं को शामिल कर रहे जिनकी वसुंधरा से दूरी

उन्होंने आरोप लगाया कि डिस्कॉम की ओर से उत्पादन निगम को विद्युत खरीद का भुगतान नहीं किया गया. जिससे वर्तमान बिजली संकट खड़ा हो गया. उत्पाद निगम ने भविष्य की प्लानिंग नहीं की.कोयला कंपनियों से कोयला बुक नहीं कराया. केंद्र को कोयले का भुगतान नहीं किया गया. जिसके कारण राज्य में बिजली संकट खड़ा हो गया.

भदेल ने कहा कि केंद्र सरकार की कुसुम योजना का लाभ राजस्थान में नहीं मिल पा रहा है. केंद्र सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने और राज्यों को विद्युत उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए 8 मार्च 2019 को योजना प्रारंभ की थी. लेकिन गहलोत सरकार की लापरवाही के कारण राज्य के किसानों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि मुख्य़मंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं किया है. कांग्रेस सरकार के शासन में समाज का हर वर्ग त्रस्त है. कांग्रेस सरकार के राज में किसानों को समय पर बिजली नहीं मिल पा रही है. किसान मायूस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details