राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक गोपाल बाहेती ने अभिनेत्री Kangana Ranaut पर साधा निशाना, कहा- भाजपा दिलवा रही बयान - bheekh-me-azadi

अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के आजादी पर दिए विवादस्पद बयान मामले ने तूल पकड़ लिया है. गांधी जीवन दर्शन समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ. गोपाल बाहेती ने कंगना के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है.

ajmer latest news, Rajasthan News
पूर्व विधायक डॉ. गोपाल बाहेती

By

Published : Nov 18, 2021, 1:44 PM IST

Updated : Nov 18, 2021, 2:20 PM IST

अजमेर. अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के महात्मा गांधी पर दिए बयान की गांधी जीवन दर्शन समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ. गोपाल बाहेती ने कड़े शब्दों में निंदा की है. बाहेती का आरोप है कि कंगना रनौत के मुंह से महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानजनक बयान दिलवाने के बजाए बीजेपी के शीर्ष नेताओं को सामने आना चाहिए. ताकि देश की जनता नाथूराम गोडसे ( Nathuram Godse) के समर्थकों की असली तस्वीर देख ले. डॉ. बाहेती ने कहा कि कंगना रनौत के बयान से साफ लग रहा है कि भाजपा ने उनसे महात्मा गांधी के खिलाफ बयान दिलवाया गया है ताकि देश में गरीबी, बेरोजगारी, शिक्षा, चिकित्सा, महंगाई जैसे ज्वलन्त मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाया जा सके.

कंगना को मोदी सरकारने पद्मश्री से नवाजा है. इस अवार्ड के मिलने के बाद ही विवादास्पद बयान दिया गया. कंगना को यह नही मालूम कि जब देश आजाद हुआ था तब पंडित जवाहर लाल नेहरू ने लाल किले पर तिरंगा फहराया था. महात्मा गांधी के पीछे पूरी कांग्रेस थी. किसी भी सर्वोच्च पद लेने के लिए उन्हें किसी से कहने की जरूरत नही थी. लेकिन उन्होंने ऐसा नही किया.

पढ़ें- 'भीख में आजादी' बयान पर कंगना की बढ़ी मुश्किल, अभिनेत्री के खिलाफ परिवाद दर्ज

बाहेती ने कहा कि गांधी ने सत्ता से अपने आप को दूर रखा. महात्मा गांधी के सत्य प्रेम और अहिंसा एवं सत्याग्रह से पूरे विश्व ने प्रेरणा ली. कई देश महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर चलकर आजाद हुए. बीजेपी का सांप्रदायिकता और वैमनस्यता फैलाने का एजेंडा चल रहा है. इसका गांधी जीवन दर्शन समिति विरोध करती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेताओं को सामने आना चाहिए. मुखौटे वाले भाजपा नेता महात्मा गांधी से अलग होकर वह राजनीति करें. उन्हें भी पता चल जाएगा कि देश महात्मा गांधी को चाहता है या नाथूराम गोडसे को.

अभिनेत्री से पद्मश्री लेने की मांग

बाहेती ने अभिनेत्री कंगना के महात्मा गांधी के खिलाफ दिए गए बयान पर भाजपा के शीर्ष नेताओं से देश से माफी मांगने की मांग की है. बीजेपी सरकार ने अभिनेत्री को पद्मश्री इसलिए ही दिया है कि वह इस प्रकार के अनर्गल बयान देकर देश में व्याप्त असल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकावे. गांधी जीवन दर्शन समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गोपाल बाहेती ने पीएम मोदी से कंगना रनोत को दिए पद्मश्री अवार्ड वापस लेने की मांग की है. यह महात्मा गांधी का अपमान नहीं है यह देश के 135 करोड़ नागरिकों का अपमान है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में साहस है तो सिद्धांतों की बात करें. इतिहास के साथ छेड़छाड़ और खिलवाड़ नहीं करें.

Last Updated : Nov 18, 2021, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details