राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुष्कर मेले में आयोजित कबड्डी मैच में देसी बनाम विदेशी के बीच रोचक मुकाबला, देसी टीम रही विजयी - देसी-विदेशी पर्यटकों के मनोरंजन के लिये

पुष्कर मेले में इस बार देसी-विदेशी पर्यटकों के मनोरंजन के लिये कई प्रकार के नवाचार किये गए हैं. परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने के लिये मेला मैदान में विदेशी टीम बनाम देसी विजेता टीम का रोचक कबड्डी मैच हुआ.

Desi team wins Kabbadi match, विदेशी बनाम देसी का हुआ रोचक मुकाबला

By

Published : Nov 6, 2019, 5:25 PM IST

पुष्कर(अजमेर).अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में देसी-विदेशी पर्यटकों के मनोरंजन के लिये इस बार कई प्रकार के नवाचार किये गए हैं. पुष्कर मेले की रंगत पूरे परवान पर है. देशी-विदेशी पर्यटक प्रीतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं. इसके तहत परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने के लिये मेला मैदान में विदेशी टीम बनाम देशी विजेता टीम का रोचक कबड्डी मैच हुआ.

पुष्कर मेले में कबड्डी मैच में विदेशी बनाम देसी का रोचक मुकाबला
मैच के दौरान शुरुआत में देसी टीम ने अपना दमखम दिखाया. हलांकि बाद में विदेशी टीम ने भी दमदार वापसी की. खेल के अंत में विदेशी टीम के खिलाड़ियों को हार का मुंह देखना पड़ा. कबड्डी प्रतियोगिता को देखने के लिये मेला मैदान में मेलार्थियों और विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के बाद अब अलवर में भी वकीलों ने पुलिस पर किया हमला, कोर्ट में तनाव का माहौल

जर्मनी से आए विदेशी टीम के कप्तान क्रिस्टाव ने बताया कि यह खेल उनके लिये नया अनुभव था. वे खास पुष्कर मेले कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने आए थे. वहीं दूसरी ओर जीत की खुशी से लबरेज स्थानीय टीम के कप्तान नरेंद्र चौधरी ने बताया की ऐसे खेल के आयोजन से परंपरागत खेलों को बढ़ावा मिलता है. कार्यक्रम के अंत मे जिला SDM देविका तोमर ने प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details