राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रूप चौदस पर तीर्थ नगरी पुष्कर में भारतीय रंग में रंगी विदेशी पर्यटक महिलाएं, किए सौलह श्रंगार - नरक चतुर्दशी पर सजी विदेशी युवतियां

आदि-अनादि काल से भारतीय संस्कृति में रूप चतुर्दशी का खास महत्व माना जाता रहा है. दीपावली से एक दिन पहले आने वाली रूप चतुर्दशी के इस खास पर्व को नरक चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है. भारतीय महिलाएं तो इस दिन साज-श्रृंगार करती ही हैं लेकिन इस बार पुष्कर में विदेशों से घूमने आई युवतियां भी रूप चौदस पर भारतीय रंग में रंगी हुई नजर आई.

ajmer news, ajmer pushkar news, roop chuturthi news, अजमेर खबर, अजमेर पुष्कर खबर

By

Published : Oct 26, 2019, 11:55 PM IST

पुष्कर (अजमेर). धार्मिक नगरी पुष्कर में भी महिलाओं को सजते-संवरते देखकर सात समंदर पार से आई विदेशी बालाएं भी अपने आपको रोक नहीं सकी और उन्होंने भी भारतीय संस्कृति में रूप चतुर्दशी का महत्व समझकर अपने आपको सजाने-संवारने के लिए ब्यूटी पार्लर का रुख किया. यहां पर न केवल इन विदेशी महिलाओं ने श्रृंगार करवाया बल्कि भारतीय परिधान को धारण करते हुए सोलह श्रृंगार भी किए.

तीर्थ नागरी पुष्कर में रूप चौदस पर महिलाओं ने किया सोलह श्रृंगार

पर्यटकों के अनुसार उन्हें भारतीय संस्कृति से बेहद लगाव है. भारतीय सिनेमा ने उन्हें हिंदी सीखने के लिए उत्साहित किया है. विदेशी महिलाओं ने सजने -संवरने के बाद अपने इस अनुभव बारे में बताया कि यहां आने पर रूप चतुरदशी के बारे में जानकारी मिली तो हमने भी भारतीय धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार श्रृंगार किया है. हमें ये सब करके बहुत अच्छा लगा.

पढ़ें- दीपोत्सव स्पेशल : रूप चतुर्दशी आज, नख से शिख तक सजेंगी-संवरेगी महिलाएं

धार्मिक ग्रंथो के अनुसार चतुर्दशी के दिन नरकासुर राक्षस के चंगुल में बंदी बनाई गई 17 हजार रानियों को भगवान कृष्ण ने मुक्त कराया था. तब इन रानियों ने चंगुल से मुक्त होने के बाद जड़ी-बूटियों से स्नान कर श्रृंगार किया था. तब से आज तक भारतीय महिलाएं इस दिन को रूप चतुर्दशी के रूप में मानती हैं और अपने सजती संवरती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details