राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस मित्रों की प्रथम बैठक सम्पन्न... हरसंभव मदद का दिलाया भरोसा - , first meeting of police MITRO

अजमेर के ब्यावर जिला पुलिस के नए नवाचार के तहत शुरु की गई पुलिस मित्र समूह की पहली बैठक सिटी थाना परिसर में संपन्न हुई. बैठक में मित्रों को पुलिस के साथ सहभागिता की जिम्मेदारियां बताई गई और आगामी दिनों में एसपी ने पोस्टर विमोचन कर जानकारी दी.

First meeting concluded, first meeting of police friends completed, SP released posteएसपी ने पोस्टर विमोचन ,पुलिस मित्रो की प्रथम बैठक सम्पन्न, प्रथम बैठक सम्पन्न

By

Published : Aug 22, 2019, 1:59 PM IST

ब्यावर (अजमेर). पुलिस कार्य प्रणाली में प्रजातांत्रिक मूल्यों के अनुरुप गुणात्मक परिवर्तन लाने और समाज के लोगों के साथ पुलिस की सहभागिता के साथ कानून व्यवस्था की मजबूती हेतु बनाए गए. पुलिस मित्र समुह की प्रथम बैठक आयोजित की गई. डिप्टी हीरालाल सैनी की अध्यक्षता और थानाधिकारी रमेन्द्र सिंह हाडा के नेतृत्व में ली गई.बैठक में पुलिस मित्र बने समाज के लोगों ने शिरकत की.

पुलिस मित्रो की प्रथम बैठक सम्पन्न

सभी ने सर्वप्रथम हाडा का अभिनंदन कर पुलिस मित्र योजना के अंतर्गत अपने कर्तव्यां पर खरा उतरने की बात कही. हाडा ने सभी पुलिस मित्रों को उनके अधिकार उनके कर्तव्य सहित पुलिस से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण नियमावली के बारे में अवगत करवाया. हाडा ने पुलिस मित्रों से ब्यावर शहर में शांति व्यवस्था सहित कानून व्यवस्था के लिये हरसंभव मदद करने की उम्मीद जताई.

यह भी पढ़ेंः छात्रसंघ चुनाव के नामांकन दाखिले पर पुख्ता इंतजाम ...पुलिस जाब्ता तैनात

उक्त समूह का मुख्यत उपयोग जागरुकता के उद्धेश्य से किया जाएगा. सभी पुलिस मित्र ने बैठक में अपने अपने विचार रखे और अलग अलग सुझाव देकर बैठक को सफल बनाया. पुलिस मित्र बैठक के दौरान डिप्टी हीरालाल सैनी ने भी मित्रो को पुलिस की कार्यप्रणाली और मित्र के साथ सहभागिता का उद्देश्य बताया.

इस दौरान सीआई हाड़ा ने बताया कि आगामी दिनों में एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने पुलिस मित्र योजना के पोस्टर का विमोचन किया जाएगा. आगामी सभी शहर के मेलो, धार्मिक कार्यक्रमो सहित अन्य मामलों में पुलिस मित्रो की सहायता ली जाएगी. बैठक के अंत मे सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र जेसवानी का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया. सभी मित्रों ने नरेंद्र जेसवानी के जन्मदिवस पर शुभकामनाएं दी.

थानाधिकारी हाडा ने बताया कि पुलिस मित्र समूह बनने के बाद बुधवार को प्रथम बैठक का आयोजन किया गया है. जिसमें सभी का परिचय प्राप्त कर नियमों से अवगत करवाया गया है. आगामी बैठक में कार्य योजना सहित अन्य मुख्य जिम्मेदारियों को लेकर चर्चा करकर समूह के कार्य को सम्पन्न किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details