राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ : अजमेर में कांग्रेसियों ने निकाली पदयात्रा, आरटीसी अध्यक्ष ने जमकर की राहुल गांधी की तारीफ - Ajmer Latest News

Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra, भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ के मौके पर गुरुवार को अजमेर में कांग्रेसियों ने पदयात्रा निकाली. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए आरटीसी अध्यक्ष ने राहुल गांधी की जमकर तारीफ की.

Congressmen took out a march in Ajmer
अजमेर में कांग्रेसियों ने निकाली पदयात्रा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 7, 2023, 5:27 PM IST

अजमेर में कांग्रेसियों ने निकाली पदयात्रा

अजमेर. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के 1 वर्ष पूर्ण होने पर अजमेर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पदयात्रा निकाली. पदयात्रा केसरगंज से शुरू होकर गांधी भवन के पास संपन्न हुई. आरटीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ भी पदयात्रा में शामिल हुए. पदयात्रा में कांग्रेस और चारों अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

अजमेर में कांग्रेसियों ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की वर्षगांठ पदयात्रा करके मनाई. बैंड बाजो और ढोल धमाकों के साथ यात्रा का आगाज केसरगंज से हुआ. कांग्रेस समर्थित नारे लगाते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ता हाथों में झंडा थामे हुए पदयात्रा में शामिल हुए. पदयात्रा में देवस्थान विभाग मंत्री शकुंतला रावत, नसीम अख्तर, पूर्व विधायक श्री गोपाल बाहेती, राजकुमार जयपाल, शहर अध्यक्ष विजय जैन समेत स्थानीय नेता पदयात्रा में शामिल हुए.

पढ़ें :Rajasthan Assembly Election 2023 : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले- इंडिया से घबराई भाजपा, पीएम मोदी की खामोशी को बताया खतरे की घंटी

बातचीत में मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि पार्टी में किसी तरह की कोई गुटबाजी नहीं है. कांग्रेस सबसे पुरानी और सबसे बड़ी पार्टी है. टिकट के लिए दावेदारी तक कार्यकर्ताओं की आपस में विचार अलग हो सकते हैं, लेकिन सब कांग्रेस के वफादार सिपाही हैं. टिकट फाइनल होने के बाद सब एक हैं. मंत्री रावत ने कहा कि कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी और प्रदेश में दोबारा सरकार बनाएगी.

पदयात्रा में आरटीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ भी शामिल रहे. बातचीत में राठौड ने कहा कि राहुल गांधी ने प्रेम और भाइचारा कायम रहने के उद्देश्य से 1 वर्ष पहले देश में भारत जोड़ो यात्रा ने कई थी. कन्याकुमारी से कश्मीर तक राहुल गांधी ने पैदल यात्रा की थी. भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी राजस्थान में भी आए थे. यहां लोगों ने राहुल गांधी के साथ मिलकर भारत जोड़ो यात्रा में उन्हें जबरदस्त सहयोग किया था.

राहुल गांधी ने सड़क से लेकर लोकसभा तक जनहित के मुद्दे उठाए. राठौड़ ने कहा कि राहुल गांधी ने लोकसभा में केंद्र सरकार से कई सवाल किया, जिसका जवाब केंद्र सरकार आज तक नहीं दे पाई है. उन्होंने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनकल्याणकारी योजनाओं और जनहित में किए गए कार्यों को भी गिनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details