राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: दिनदहाड़े फायरिंग कर गाड़ी में बैठे युवक के मारी गोली, अस्पताल में भर्ती - अजमेर में फायरिंग

अजमेर के रूपनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सुरसरा में रविवार 11 अप्रैल दोपहर को मेगा हाईवे किशनगढ़ मार्ग पर गुर्जर ढाबे के बाहर खड़ी गाड़ी में बैठे युवक पर अज्ञात लोगों ने फायर कर दिया और बदमाश मौके से फरार हो गए. जिसमें एक व्यक्ति के पेट में लगी है. जिसको गंभीर हालत में ग्रामीण निजी वाहन से रूपनगढ़ राजकीय अस्पताल लाए.

firing incident in Sursara, firing in Ajmer
दिनदहाड़े फायरिंग कर गाड़ी में बैठे युवक के मारी गोली

By

Published : Apr 12, 2021, 7:39 AM IST

अजमेर.रूपनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सुरसरा में रविवार 11 अप्रैल दोपहर को मेगा हाईवे किशनगढ़ मार्ग पर गुर्जर ढाबे के बाहर खड़ी गाड़ी में बैठे युवक पर अज्ञात लोगों ने फायर कर दिया और बदमाश मौके से फरार हो गए. सुरसरा निवासी शाकिर पुत्र निजामुद्दीन उम्र 24 साल ढाबे के सामने गाड़ी में बैठा था और अज्ञात लोग आए और शाकिर पर फायर कर दिया, जिससे गोली शाकिर के पेट में लगी है. जिसको गंभीर हालत में ग्रामीण निजी वाहन से रूपनगढ़ राजकीय अस्पताल लाए.

दिनदहाड़े फायरिंग कर गाड़ी में बैठे युवक के मारी गोली

जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर किशनगढ़ के यज्ञनारायण अस्पताल रेफर कर दिया गया. गोली कांड के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है. मामले में सुरसरा के रहने वाले सतीश कुमार नामक युवक का नाम सामने आ रहा है. सूचना मिलने पर थानाधिकारी कंवर पाल सिंह मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेकर मौका मुआयना किया. रूपनगढ़ थाना पुलिस ने नाकाबंदी करके आरोपी की तलाश में शुरू कर दी है.

पढ़ें-राजसमंद: बेकाबू ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत

उल्लेखनीय है कि कल शनिवार 10 अप्रैल को ही रूपनगढ़ पुलिस ने दो युवकों से दो देशी कट्टे, एक जिंदा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया था. रूपनगढ़ क्षेत्र में अपराधी बेखौफ हो रखे हैं. गत दो दिन पहले जुणदा रोड एक होटल मालिक पर फायर करके आरोपी फरार हो गए थे. उनका भी अभी तक कोई सुराग नहीं लगा. उसके पहले ही आज ये दूसरी वारदात हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details