राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चलती लो फ्लोर बस में लगी आग...बस में बैठे यात्रियों को चालक ने निकाला बाहर...देखें वीडियो - Accident at Riddhi Siddhi crossroads

जयपुर में शनिवार रात चलती लो फ्लोर की एक बस में आग लग गई. बाइक सवार एक युवक के बताने पर चालक ने सभी यात्रियों को सकुशल बस से बाहर निकाला.

लो फ्लोर बस में आग , जयपुर बस में लगी आग, fire in low floor bus ,  fire in jaipur bus
लो फ्लोर बस में लगी आग

By

Published : Oct 23, 2021, 11:08 PM IST

जयपुर.राजधानी के सोडाला थाना इलाके में शनिवार रात रिद्धि सिद्धि चौराहे के पास अचानक एक चलती हुई लो फ्लोर बस में आग लगने से हड़कंप मच गया. लो- फ्लोर बस गुर्जर की थड़ी से रिद्धि सिद्धि चौराहे की तरफ आ रही थी, तभी उसमें पीछे की तरफ आग लग गई.

एक बाइक सवार युवक चालक को बस के पीछे आग लगने की जानकारी दी और तुरंत बस में सवार सभी सवारियों को नीचे उतारने के लिए कहा. चालक ने बस को रिद्धि सिद्धि चौराहे से ठीक पहले रोका और उसमें सवार तकरीबन 15 सवारियों को सकुशल बाहर निकाला. उसके बाद देखते ही देखते पूरी लो फ्लोर बस एक जलते हुए आग के गोले में तब्दील हो गई. धू- धू कर बस जलने लग गई. आग लगने की सूचना पर दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और तकरीबन 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी.

लो फ्लोर बस में लगी आग

पढ़ें.भरतपुर : पटवारी परीक्षा देकर करौली लौट रहे अभ्यर्थियों से भरी बस पलटी, एक छात्रा की मौत..50 घायल

सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने गुर्जर की थड़ी से रिद्धि सिद्धि की तरफ आने वाले रास्ते पर यातायात को रोक कर अन्य समानांतर मार्गो पर डायवर्ट किया. गनीमत रही कि हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ. बाइक सवार युवक की सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details