जयपुर.राजधानी के सोडाला थाना इलाके में शनिवार रात रिद्धि सिद्धि चौराहे के पास अचानक एक चलती हुई लो फ्लोर बस में आग लगने से हड़कंप मच गया. लो- फ्लोर बस गुर्जर की थड़ी से रिद्धि सिद्धि चौराहे की तरफ आ रही थी, तभी उसमें पीछे की तरफ आग लग गई.
एक बाइक सवार युवक चालक को बस के पीछे आग लगने की जानकारी दी और तुरंत बस में सवार सभी सवारियों को नीचे उतारने के लिए कहा. चालक ने बस को रिद्धि सिद्धि चौराहे से ठीक पहले रोका और उसमें सवार तकरीबन 15 सवारियों को सकुशल बाहर निकाला. उसके बाद देखते ही देखते पूरी लो फ्लोर बस एक जलते हुए आग के गोले में तब्दील हो गई. धू- धू कर बस जलने लग गई. आग लगने की सूचना पर दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और तकरीबन 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी.