ब्यावर (अजमेर).शहर के विनोद नगर स्थित गणेश कॉटन जिनिंग फैक्ट्री में सोमवार दोपहर को अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई. आग लगने की जानकारी मिलते ही फैक्ट्री में कार्यरत मजदूरों में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया. हालांकि मजदूरों ने खुद के स्तर पर भी आग को बुझाने का प्रयास किया. लेकिन देखते ही देखती आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
ब्यावर में कॉटन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, जलकर राख हुआ लाखों का माल
ब्यावर की गणेश कॉटन जिनिंग फैक्ट्री में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब अज्ञात कारणों के चलते कपास में आग लग गई. जिस पर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना में सात से आठ लाख का कपास जलकर राख हो गया.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाडियों ने करीब 15 फेरे लगाकर कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया. आग की घटना में करीब सात-आठ लाख रुपए कीमत की कॉटन जलकर राख हो गई.
जानकारी के अनुसार विनोद नगर स्थित गणेश कॉटन जिनिंग फैक्ट्री में श्रीराम स्पेनटेक प्राईवेट लिमिटेड का कॉटन रखा हुआ था. जिसमें सोमवार दोपहर बाद अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. आग की घटना के दौरान पास ही में खाली पडे प्लॉट की झाड़ियों ने भी आग पकड़ ली. जिसके कारण प्लाट के बाहर खड़ी एक कार को भी नुकसान हो गया. आग के कारण कार के शीशे तक टूट गए.