बिजयनगर (अजमेर). बिजयनगर शहर के वैष्णव गली बालाजी रोड के पास स्थित एक नारियल व किराना गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग (Fire in Ajmer) गई. आग की लपटें चारों तरफ उठने लगी और आसपास के क्षेत्र में धुआं-धुआं छा गया. इस आग के कारण भारी नुकसान का अनुमान है.
आग की सूचना शहर में आग की तरह फैल गई और सैकड़ों लोगों का जमावड़ा हो गया. गोदाम में नारियल शक्कर, किराने आदि के सामान होने के कारण देखते ही देखते आग (fire in Coconut and Grocery Warehouse) ने भीषण रूप ले लिया. गोदाम के चद्दर, दीवारें सभी आग की लपटों में घिर गए. सूचना पर बिजयनगर नगर पालिका, आगूचा माइंस, मयूर मिल सहित अनेक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. आग को काबू करने के लिए उपस्थित जनसमूह व फायर ब्रिगेड एवं टैंकरों की मदद से आग पर काबू करने के प्रयास किए गए.