अजमेर. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कांकरिया गांव में देर रात दो पक्षों के बीच आपसी रंजिश को लेकर लाठी-भाटा जंग छिड़ गई. माहौल इस तरह खराब हो गया कि आसपास से तेज-तेज आवाजें आने लगी, वही लोग चीख रहे थे और महिलाओं की आवाजें आ रही थी. जिस पर मामले की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि इस पूरे घटनाक्रम में लगभग एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. जिनके चोट आने के बाद सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. पुलिस की मानें तो एक ही समाज के दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश के चलते देर रात लाठी भाटा जंग छिड़ी थी. जिसके बाद कांकरिया गांव का माहौल एकदम बिगड़ गया. वहीं एक समाज के दो पक्षों में पुरानी रंजिश के चलते झगड़ा होना सामने आया है, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.