राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर-सराधना हाईवे के नजदीक गैस टैंकर में लगी भीषण आग, टला बड़ा हादसा - राजस्थान

अजमेर-सराधना हाईवे के नजदीक एक गैस का बड़ा टैंकर अचानक पलटी खा गया और पलटा खाते ही टैंकर में भीषण आग लग गयी. आग लगते ही टैंकर चालक और खलासी टैंकर छोड़कर दूर भाग गए और अग्निशमन केंद्र को सुचना दी.

गैस टैंकर में लगी भीषण आग

By

Published : Jul 18, 2019, 5:01 PM IST

अजमेर. राजस्थान में अजमेर-सराधना हाईवे के नजदीक गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. वहीं, सूचना मिलते ही मांगलियावास पुलिस और अग्निशमन की तीन गाड़ियां मौके के लिए रवाना हो गईं.

गैस टैंकर में लगी भीषण आग

टैंकर में आग की सूचना मिलते ही आस-पास की क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. वहीं, पुलिस ने हाईवे पर दोनों तरफ आवागमन रोक कर पहले आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए. इस दौरान अजमेर से अग्निशमन की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं और टैंकर की आग बुझाने में जुट गईं.

जानकारी के मुताबिक राहत की बात ये रही कि आग टैंकर के केबिन में लगी थी और गैस का रिसाव नहीं हो पाया था. अगर गैस का रिसाव हो जाता तो कोई न कोई बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पुलिस ने भीड़ को मौके से दूर हटाया और अग्निशमन की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. पुलिस ने टैंकर की आग बुझाने के बाद मौके पर यातायत सुचारू करवाया और मामले की पड़ताल में जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details