अजमेर. जिला प्रमुख और प्रधान पद के लिए रस्साकशी शुरू हो गई है. जवाजा पंचायत समिति से BJP की 6 महिला वार्ड सदस्यों ने ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत पर अपहरण के प्रयास का आरोप लगाया है. बीजेपी वार्ड सदस्यों ने एसपी सिटी से मामले की शिकायत की है.
लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी और देहात भाजपा अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने घटना की निंदा करते हुए पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. जवाजा पंचायत समिति में प्रधान पद के लिए जोर आजमाइश जारी है. विधायक शंकर सिंह रावत अपने गुट के व्यक्ति को प्रधान की कुर्सी पर बैठाना चाहते हैं. चर्चा यह भी है कि जवाजा पंचायत समिति से विधायक ने कई निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में उतारे थे.
भाजपा के देहात अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि पुष्कर में एक शिविर में भाजपा प्रत्याशियों को रखा गया था. जवाजा पंचायत समिति के भाजपा प्रभारी राजेंद्र महावर के साथ छह महिलाएं शपथ लेने के लिए ब्यावर जा रही थी. इस दौरान एक बोलेरो गाड़ी ने उन्हें रोक लिया और प्रभारी राजेंद्र महावर का मोबाइल छीन कर फेंक दिया. महिलाओं को जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश भी की गई.
सदस्यों का आरोप: बदमाशों ने विधायक शंकर सिंह रावत का नाम लिया