राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर की आनासागर झील में महिला का शव मिला, जयपुर निवासी मां के साथ गए बेटे की तलाश जारी - बेटे की तलाश में जुटी टीम

अजमेर की आनासागर झील में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. महिला की शिनाख्त जयपुर के भांकरोटा स्थित एसआरजी ग्रीन सिटी निवासी के रूप में की गई है. महिला के साथ उसका 21 वर्षीय बेटा भी था. जिसकी तलाश अभी जारी है. दोनों के आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है.

female dead body found in anasagar lake of ajmer
अजमेर की आनासागर झील में महिला का शव मिला

By

Published : Mar 15, 2023, 5:29 PM IST

Updated : Mar 15, 2023, 6:40 PM IST

अजमेर की आनासागर झील में महिला का शव मिला

अजमेर.जिले के बारादरी से मां-बेटे द्वारा आत्महत्या करने की आशंका की सूचना प्राप्त हुई है.दोनों मां-बेटे जयपुर के भांकरोटा स्थित एसआरजी ग्रीन सिटी के निवासी है. झील से महिला का शव बरामद हो चुका है. वहीं घटनास्थल पर मिली चप्पल के आधार पर झील में महिला के बेटे की लाश भी तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि दोनों मां बेटे परसों सोमवार से घर से निकले थे.

बेटे की तलाश में जुटी टीमः महिला के शव को गंज थाना पुलिस ने झील से बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. महिला की शिनाख्त होने के बाद जब परिजनों से संपर्क हुआ तो पता चला कि उसके साथ 21 वर्षीय बेटा भी था. ऐसे में गंज थाना पुलिस ने घटनास्थल का फिर से बुधवार को मुआयना किया. तब घटनास्थल बारादरी पर युवक की चप्पल मिलने से आशंका बढ़ गई है. युवक की तलाश की जा रही है. मौके पर सिविल डिफेंस की टीम युवक की तलाश में झील में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.

इंटरव्यू के लिए घर से निकले थे मां और बेटे: गंज थाना पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन कमल किशोर मोदी ने बताया कि जयपुर के भांकरोटा स्थित एसआरजी ग्रीन सिटी निवासी उनकी रिश्तेदार मीना अग्रवाल अपने 21 वर्षीय पुत्र अनुभव अग्रवाल के साथ घर से यह कहकर निकली थी कि वह अनुभव को नौकरी के लिए इंटरव्यू दिलाने जा रही हैं और शाम 5 बजे तक वह लौट आएंगी. दोनों मां-बेटे जब शाम को नहीं लौटे तब संबंधित भांकरोटा थाने में मां-बेटे की गुमशुदगी होने की शिकायत दी गई थी. हालांकि घटना को 24 घंटे नहीं हुए तो इस कारण मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था. पुलिस ने मां-बेटे के मोबाइल की लोकेशन पता की थी. मंगलवार को दोनों मां-बेटे अजमेर में थे.

ये भी पढ़ेंःराजस्थान: कर्ज से परेशान युवक ने फंदा लगा की आत्महत्या, मामला दर्ज

महिला 5 वर्षों से मानसिक रूप से बीमार थीःमंगलवार देर शाम को पता चला कि आनासागर झील में महिला की लाश उतराती हुई पाई गई है. मीना अग्रवाल की फोटो गंज थाना पुलिस को भेजी गई थी. जिसके आधार पर पुलिस ने मीना अग्रवाल की शिनाख्त करवाई. मीना अग्रवाल के 21 वर्षीय पुत्र अनुभव अग्रवाल का शव अभी नहीं मिला है. युवक अनुभव अग्रवाल के फूफा कमल किशोर मोदी ने बताया कि मीना अग्रवाल 5 वर्षों से मानसिक रूप से बीमार थी. दोनों मां-बेटे अजमेर कैसे पहुंचे और यहां झील में मां की शव कैसे मिला यह सब अभी समझ से परे है. मोदी ने कहा कि मीना अग्रवाल को किसी भी तरह की कोई और समस्या नहीं थी और न ही कोई पारिवारिक झगड़ा था.

ये भी पढ़ेंःअपने से दोगुनी उम्र की महिला से एक तरफा प्रेम, गोली मारकर की आत्महत्या

पुलिस का यह है कहना: आनासागर पुलिस चौकी इंचार्ज बलदेव चौधरी ने बताया कि जयपुर पुलिस से मां बेटे की लोकेशन सोमवार शाम को मिली थी. कुछ देर बाद ही दूसरी सूचना आई कि एक महिला की लाश आनासागर झील में उतरा रही है. तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की लाश को झील से निकलवाया. शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जयपुर पुलिस के सहयोग से परिजनों से संपर्क किया गया और उनसे महिला का फोटो मोबाइल पर मंगवाया. इसे जयपुर से गुमशुदा हुई मीना अग्रवाल के शव की शिनाख्त हो गई. परिजनों से जब बातचीत हुई तब पता चला कि महिला के साथ उसका बेटा भी था.

Last Updated : Mar 15, 2023, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details