अजमेर.जिले के बारादरी से मां-बेटे द्वारा आत्महत्या करने की आशंका की सूचना प्राप्त हुई है.दोनों मां-बेटे जयपुर के भांकरोटा स्थित एसआरजी ग्रीन सिटी के निवासी है. झील से महिला का शव बरामद हो चुका है. वहीं घटनास्थल पर मिली चप्पल के आधार पर झील में महिला के बेटे की लाश भी तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि दोनों मां बेटे परसों सोमवार से घर से निकले थे.
बेटे की तलाश में जुटी टीमः महिला के शव को गंज थाना पुलिस ने झील से बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. महिला की शिनाख्त होने के बाद जब परिजनों से संपर्क हुआ तो पता चला कि उसके साथ 21 वर्षीय बेटा भी था. ऐसे में गंज थाना पुलिस ने घटनास्थल का फिर से बुधवार को मुआयना किया. तब घटनास्थल बारादरी पर युवक की चप्पल मिलने से आशंका बढ़ गई है. युवक की तलाश की जा रही है. मौके पर सिविल डिफेंस की टीम युवक की तलाश में झील में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.
इंटरव्यू के लिए घर से निकले थे मां और बेटे: गंज थाना पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन कमल किशोर मोदी ने बताया कि जयपुर के भांकरोटा स्थित एसआरजी ग्रीन सिटी निवासी उनकी रिश्तेदार मीना अग्रवाल अपने 21 वर्षीय पुत्र अनुभव अग्रवाल के साथ घर से यह कहकर निकली थी कि वह अनुभव को नौकरी के लिए इंटरव्यू दिलाने जा रही हैं और शाम 5 बजे तक वह लौट आएंगी. दोनों मां-बेटे जब शाम को नहीं लौटे तब संबंधित भांकरोटा थाने में मां-बेटे की गुमशुदगी होने की शिकायत दी गई थी. हालांकि घटना को 24 घंटे नहीं हुए तो इस कारण मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था. पुलिस ने मां-बेटे के मोबाइल की लोकेशन पता की थी. मंगलवार को दोनों मां-बेटे अजमेर में थे.